राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। अब 80 राजनीतिक दलों के 1138 मैदान में हैं। सभी सीटों पर 737 निर्दलीय भी उम्मीदवार हैं। राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के साथ ही निर्दलीय चुनाव लड़ने वालों को भी उनकी पसंद के चुनाव चिन्ह आवंटन कर दिए गए हैं।
चुनाव चिन्ह आवंटन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही मतपत्रों की छपाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बीच मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर उम्मीदवारों और उनके समर्थकों से प्रचार के दौरान आचार संहिता की सख्ती से पालना करने की अपील की है। गुप्ता ने बताया कि चुनाव चिह्न लगाकर ईवीएम सीलिंग का कार्य 14 नवम्बर से शुरू होगा। मतदाताओं को घर-घर वोटर पर्ची पहुंचाने का कार्य भी 14 नवम्बर से शुरू हो जाएगा।
गुप्ता ने कहा कि राजनीतिक दल और उम्मीदवार व्यक्तिगत आरोपं या झूठ के आधार पर दूसरे दलों के व्यक्तियों की आलोचना करने के बजाय प्रचार को नीतियों, कार्यक्रमों, गत रिकार्ड और कार्य तक ही सीमित रखा जाए।