उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में अखिलेश यादव और चौधरी जयंत सिंह द्वारा किए गए जनसंपर्क कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटने पर बड़ी कार्रवाई हुई है। गठबंधन के तीन प्रत्याशियों सहित 3200 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान भीड़ जुटाने पर रालोद-सपा गठबंधन के तीनों प्रत्याशियों सहित 3200 पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की ओर से आचार संहिता और कोविड नियमों के उल्लंघन करने पर रमाला, बड़ौत व छपरौली थाने में तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने बुधवार को रमाला से जिले में प्रवेश करके खेकड़ा तक जनसंपर्क किया था। वह विजय रथ में सवार होकर जनसंपर्क करते हुए गए थे। जनसंपर्क कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी थी, जिस पर पुलिस ने तीन मुकदमे दर्ज किए हैं। रमाला थाने में छपरौली प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार और 600 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। बड़ौत थाने में बड़ौत प्रत्याशी जयवीर तोमर, प्रधान गौरव पुत्र अशोक, प्रधान गौरव पुत्र सोहनवीर, विनय मास्टर, अश्वनी, मनीष, प्रशांत, प्रधान दाऊद, साहिद, अरुण उर्फ बोबी, अशोक, सुधीर, कविंद्र और 1600 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बागपत कोतवाली में बागपत प्रत्याशी अहमद हमीद, रमन सिंह, शफीक सलमानी, धर्म सिंह, आस मोहम्मद, तनवीर, फकरूद्दीन, खलील मेंबर, इफ्तखार हसन और 1200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा किया गया। इन पर आचार संहिता और कोरोना नियमों का उल्लंघन करने की धाराओं में मुकदमा हुआ है।