tag manger - बीजेपी : पंजाब मे लिए 11 संकल्प । – KhalihanNews
Breaking News

बीजेपी : पंजाब मे लिए 11 संकल्प ।

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा गठजोड़ ने 11 संकल्प जारी कर दिए हैं। जिसे शुक्रवार को चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, कैप्टन अमरिंदर सिंह, सुखदेव ढींढसा और पंजाब भाजपा प्रधान अश्विनी शर्मा ने जारी किया। इस दौरान उन्होंने किसानों का कर्जा माफ करने, हर गांव और वार्ड में क्लीनिक, लड़कियों को एक हजार रुपए महीना वजीफा और पुलिस की नौकरी में 33% कोटा देने समेत कई बड़ी घोषणाएं की। पंजाब में भाजपा कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव ढींढसा की शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ मिलकर 117 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

 

 

 

नशा खत्म करने के लिए हर जिले में टास्क फोर्स और फास्ट ट्रैक कोर्ट।

शिरोमणि अकाली दल संयुक्त के प्रधान सुखदेव ढींढसा ने कहा कि पंजाब में आज माफिया राज है। कहीं शराब तो कहीं रेत माफिया पैदा हो गया है। इस माफिया ने पंजाब को खा लिया है। इसको खत्म करने के लिए कानून बने हैं लेकिन इन्हें सरकार बनने पर सख्ती से लागू करेंगे।

  • पंजाब के हर जिले में नशा रोकथाम टास्क फोर्स बनेगी।
  • नशे के केसों को तेजी से निपटारे के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनेंगी।
  • टोल फ्री नंबर शुरू होग। जिस पर नशा बिक्री की सूचना देने वाले का नाम गुप्त रख उसे कैश प्राइज दिया जाएगा।
  • चुनाव के लिए नामजदगी फार्म भरने से पहले डोप टेस्ट अनिवार्य किया जाएगा।

सेहत सुविधाएं बढ़ेंगी

सेहत सहूलियतों के लिए हर गांव और वार्ड में मुफ्त सेहत सेवाओं के लिए आरोग्य केंद्र या क्लीनिक बनाया जाएगा। हर लोकसभा क्षेत्र में एक मेडिकल और एक नर्सिंग कॉलेज बनाया जाएगा। हर सूचीबद्ध अस्पताल में कैंसर का इलाज होगा। सरकारी अस्पतालों और सेहत केंद्रों में डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ के खाली पदों को जल्द भरा जाएगा।

किसानों का कर्ज माफ, MSP का दायरा बढ़ेगा

किसानों का खेती कर्जा माफ होगा। 5 एकड़ से कम जमीन वालों का सारा खर्चा माफ होगा। केंद्र सरकार की तरफ से MSP का विस्तार किया जाएगा। फल, सब्जी, दाल और तेल बीजों के उत्पादन के लिए MSP यकीनी बनाया जाएगा।

भाजपा प्रधान अश्वनी शर्मा ने की यह घोषणाएं

  • राज्य में सिंगल एमरजेंसी पुलिस सहायता नंबर शुरू किया जाएगा। कोई भी कॉल आने पर 15 मिनट के अंदर एक्शन होगा।
  • आतंकवाद पीड़ितों के परिवारों का शिकायत के निपटारे के लिए कमीशन गठित होगा। उन्हें एकमुश्त 5 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।
  • हर युवक को एक महीने में 150 घंटे काम की गारंटी दी जाएगी। राज्य के सरकारी विभागों के खाली पड़े पदों को भरा जाएगा।
  • पंजाब के बेरोजगार ग्रेजुएट को डिग्री पूरी होने के बाद 2 साल तक 4 हजार रुपए प्रति महीने बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
  • पंजाब राज्य की सरकारी नौकरी के लिए भर्ती फॉर्म मुफ्त दिए जाएंगे। स्वरोजगार को उत्साहित करने के लिए मिशन स्वालंबन की शुरूआत की जाएगी।
  • पुलिस फोर्स में महिलाओं को 33% आरक्षण दिया जाएगा।
  • महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर रोक और कार्रवाई के लिए सभी जिलों में विशेष महिला थाने और महिला अदालतें बनाई जाएंगी।
  • महिलाओं को कोचिंग, काउंसलिंग और ट्रेनिंग देकर सेना में भागीदारी को उत्साहित करेंगे।
  • पोस्ट मैट्रिक से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक हर लड़की को एक हजार रुपया महीना वजीफा मिलेगा।
  • छोटे उद्योग, व्यापार और खेती की जमीन खरीद के लिए सस्ते ब्याज पर 10 लाख तक लोन दिया जाएगा।
  • आशा और आंगनवाड़ी वर्करों का भत्ता 6 हजार से 10 हजार तक बढ़ाया जाएगा।

    कैप्टन बोले- माहौल ठीक होगा, तभी आएगी इन्वेस्टमेंट

    कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब का 600 किमी बॉर्डर पाकिस्तान से सटा हुआ है। पाकिस्तान पंजाब में पता नहीं क्या गड़बड़ करना चाहता है जो यहां ड्रोन के जरिए हथियार, बम और नशा भेजा जा रहा है। हम सब मिलकर आतंकवाद से लड़ेंगे और भाईचारे को कायम रखेंगे। पंजाब जब तक एकजुट नहीं होगा, तब तक इकॉनमी मजबूत नहीं हो सकती। इन्वेस्टमेंट तभी आएगी, जब पंजाब में माहौल ठीक होगा।

About admin

Check Also

भारत-नीदरलैंड्स कृषि साझेदारी: 2025 तक 25 उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की योजना

भारत-नीदरलैंड्स कृषि साझेदारी: 2025 तक 25 उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की योजना

लखनऊ में 15 से 18 नवम्बर तक नीदरलैंड्स को साझीदार देश का सम्मान देते हुए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *