tag manger - उन्नाव: सड़क हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत , देर रात ट्रक ड्राइवर की तलाश। – KhalihanNews
Breaking News

उन्नाव: सड़क हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत , देर रात ट्रक ड्राइवर की तलाश।

उन्नाव में शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां ओवरटेक करने के दौरान एक टैंकर आगे चल रही पुलिस की गाड़ी पर पलट गया। हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक सिपाही की हालत गंभीर है। मृतकों में दो महिला पुलिसकर्मी है जबकि एक पुरुष। हादसा उन्नाव-हरदोई मार्ग प सफीपुर कोतवाली में महदी खेड़ा पुलिया के पास हुआ।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात 9 बजे पुलिस की गाड़ी उन्नाव की तरफ जा रही थी। पीछे तेज रफ्तार एक दूध का टैंकर चल रहा था। महदी खेड़ा पुलिया के पास टैंकर ने पुलिस की गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश की। लेकिन, आगे सकरी पुलिया देखकर ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे ट्रक अनियंत्रित हो गया। ड्राइवर संभाल नहीं पाया और ट्रक बगल में चल रही पुलिस की पीआरवी वैन पर पलट गया।

हादसे में मौके पर हड़कंप मच गई। आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने गाड़ी पर पलटे ट्रक को हटाने की कोशिश की। लेकिन ट्रक हटा नहीं। इसके बाद सफीपुर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अन्य वाहनों की मदद से ट्रक को हटाया। इसके बाद गाड़ी में सवार चारों पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला।

हादसे में गाड़ी में बैठी महिला सिपाही शशिकला, रीता कुशवाह और चालक कृष्णेंद्र की मौत हो गई। जबकि एक अन्य सिपाही आनंद गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने आंनद को नजदीकी अस्पताल भेजा। जहां से उसे तुरंत हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।पुलिस ने बताया कि घटना के बाद टैंकर चालक मौके से भाग गया है। गाड़ी के नंबर के आधार पर उसका पता किया जा रहा है। हादसे की सूचना पर एसपी भी मौके पर पहुंच गए है। घटना के बाद काफी देर रात उन्नाव-हरदोई मार्ग बंद रहा। इससे वहां वाहनों का जाम लग गया।

About admin

Check Also

हरियाणा : दिल्ली-अमृतसर बुलेट ट्रेन के लिए सर्वे शुरू,321 गांवों से जमीन अधिग्रहण करेगी सरकार

हरियाणा : दिल्ली-अमृतसर बुलेट ट्रेन के लिए सर्वे शुरू,321 गांवों से जमीन अधिग्रहण करेगी सरकार

दिल्ली से अमृतसर तक चलने वाली बुलेट ट्रेन के लिए केंद्र सरकार पंजाब और हरियाणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *