पूर्वांचल में छठवें चरण के लिए वोट डले जा रहे हैं और सातवें चरण के लिये 7 माच को मतदान होना है | चुनाव से तमाम दिग्गजों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है।
पश्चिम उतर प्रदेश में खास तौर भाजपा और सपा के बीच चले संघर्ष के बाद जातीय समीकरणों के लिहाज से जटिल समझे जाने वाले पूर्वांचल में रोचक मुकाबला होता दिख रहा है। बसपा इन दलों से उनके ही बागियों को आगे करके मुकाबला कर रही है। अपनी इस रणनीति से बसपा को कितनी सफलता मिलती है, ये तो नतीजे ही बताएंगे लेकिन सभी के लिए मुश्किलें जरूर खड़ी कर दी हैं|
पूर्वांचल जहां सपा और भाजपा के लिए अहम है, वहीं अपना दल और सुभासपा जैसे क्षेत्रीय दलों के अस्तित्व का भी सवाल है।