tag manger - बागी उम्मीदवारों के भरोसे हैं बहुजन समाज पार्टी के नेता – KhalihanNews
Breaking News

बागी उम्मीदवारों के भरोसे हैं बहुजन समाज पार्टी के नेता

पूर्वांचल में छठवें चरण के लिए वोट डले जा रहे हैं और सातवें चरण के लिये 7 माच को मतदान होना है | चुनाव से तमाम दिग्गजों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है।

पश्चिम उतर प्रदेश में खास तौर भाजपा और सपा के बीच चले संघर्ष के बाद जातीय समीकरणों के लिहाज से जटिल समझे जाने वाले पूर्वांचल में रोचक मुकाबला होता दिख रहा है। बसपा इन दलों से उनके ही बागियों को आगे करके मुकाबला कर रही है। अपनी इस रणनीति से बसपा को कितनी सफलता मिलती है, ये तो नतीजे ही बताएंगे लेकिन सभी के लिए मुश्किलें जरूर खड़ी कर दी हैं|

पूर्वांचल जहां सपा और भाजपा के लिए अहम है, वहीं अपना दल और सुभासपा जैसे क्षेत्रीय दलों के अस्तित्व का भी सवाल है।

About admin

Check Also

अब उपभोक्ता बिना बिजली दफ्तर गए ही अपना लोड बढ़ा सकेंगे

अब उपभोक्ता बिना बिजली दफ्तर गए ही अपना लोड बढ़ा सकेंगे

उतर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। अब बिजली लोड बढ़ाने की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *