मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाने इलाके के NH-58 पर भीषण दर्दनाक सड़क हादसे से चीख पुकार मच गई, ट्रैक्टर ट्रॉली व कार की भीषण टक्कर में कार सवार 3 व्यक्तियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार सवार हरिद्वार से मुजफ्फरनगर लौट रहे थे, उसी दौरान यह भयानक हादसा हुआ,पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टे्ˈमॉटम् के लिए भेज दिया और बनती कार्रवाई शुरू कर दी।
