उत्तराखंड में हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले को छोड़कर बाकी 11 जिलों के पर्वतीय क्षेत्रों में सेब का उत्पादन किया जाता है। अभी तक उत्तराखंड का उत्पादन हिमाचल और जम्मू कश्मीर से सेब उत्पादन में पीछे हैं। उत्तराखंड में उत्तरकाशी सेब उत्पादन में अग्रणी है। कुल 25785 हेक्टेयर क्षेत्र में लगभग 62 हजार मीट्रिक टन सेब का उत्पादन किया जाता है।
उत्तराखंड में हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में सेब की बागवानी नहीं है। इन दोनों जिलों को छोड़ शेष 11 जिलों के पर्वतीय क्षेत्रों में सेब का उत्पादन किया जाता है। अभी तक उत्तराखंड में सेब की पैदावार, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर से पीछे हैं। प्रदेश में उत्तरकाशी सेब उत्पादन में अग्रणी है। कुल 25785 हेक्टेयर क्षेत्र में लगभग 62 हजार मीट्रिक टन सेब का उत्पादन किया जाता है।
उत्तराखंड सरकार की ओर से किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से ‘मिशन सेब स्कीम’ नाम से योजना चलाई जा रही है। इसके तहत सेब का बगीचा लगाने के लिए किसानों को भारी सब्सिडी दी जा रही है। इसके लिए उत्तराखंड सरकार ने इस योजना के बजट में बढ़ोतरी कर दी है। अब किसानों को इस योजना के तहत सेब का बगीचा लगाने पर 80 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ मिल सकेगा।
उत्तराखंड में ‘मिशन एप्पल स्कीम’ का लाभ राज्य के पहाड़ी इलाकों में रहने वाले किसानों को दिया जाएगा जिनके पास 2 नाली जमीन है। इसके अलावा किसान उद्यान विभाग की ओर से पंजीकृत फर्म व नर्सरियों के अलावा हिमाचल प्रदेश से सेब की अच्छी गुणवत्ता के पौधे कहीं से भी खरीद सकता हैं।
इसके अलावा उद्यान विभाग, उद्योग विभाग व सहकारिता विभाग के सहयोग से सीएसआर निधि के तहत भी सेब के 500 बगीचों की स्थापना की जाएगी। उद्यान विभाग की सेब मिशन, मुख्यमंत्री कृषि विकास के तहत चमोली, रूद्रप्रयाग, पौड़ी, बागेश्वर, चंपारण जिले में कीवी उत्पादन को बढ़ाया जाएगा।#KhalihanNews #KhalihanDigital #AgricultureNews #RuralIndia #UrbanIndia #FarmingLife #AgricultureUpdates
#RuralDevelopment #FarmersOfIndia #VillageLife #IndianFarmers #AgriculturalTechnology #CropUpdates
PHOTO CREDIT – pixabay.com