डोरंडा ट्रेजरी केस में लालू प्रसाद यादव दोषी करार, सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने सुनाया फैसलाप्रतिरूप फोटो
सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने डोरंडा ट्रेजरी केस में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया है।
लालू प्रसाद यादव पहले ही कई मामलों में दोषी ठहराए जा चुके हैं और फिलहाल वो जमानत पर बाहर हैं।
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को मंगलवार को बड़ा झटका लगा। सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को डोरंडा ट्रेजरी केस में दोषी करार दिया है।
लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला से जुड़े अलग-अलग मामले में जमानत पर बाहर चल रहे हैं। इससे पहले राजद प्रमुख चारा घोटाले के चार मामले में दोषी करार दिए जा चुके थे और मंगलवार को पांचवें मामले में भी दोषी माना जा चुका है।
सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद यादव समेत 75 आरोपियों को दोषी करार दिया है। वहीं, 24 लोगों को बरी कर दिया गया है|
राजद प्रमुख देवघर मामला, दुमका ट्रेजरी और चाईबासा ट्रेजरी से संबंधित दो मामलों में पहले ही दोषी हैं और अब डोरंडा ट्रेजरी से 139.35 करोड़ रुपए के गबन मामले में भी उन्हें ठहराया गया है।