tag manger - हरियाणा के तीन जिलों में होगी MSP पर मूंगफली की खरीद – KhalihanNews
Breaking News
Peanuts with shell , background

हरियाणा के तीन जिलों में होगी MSP पर मूंगफली की खरीद

हरियाणा में मूंगफली की खेती, राजस्थान की सीमा के नज़दीक के जिलों में होती है| इस बार सूबे के मूंगफली उत्पादक तीन जिलों में समर्थन मूल्य पर उपज खरीद की घोषणा की गई है| पहली नवम्बर से मूंगफली खरीद-केन्द्र खोले जायेंगे|

हरियाणा में 1 नवंबर से मूंगफली की खरीद शुरू होगी. इसके लिए फतेहाबाद, हिसार और सिरसा जिलों में 7 मंडियों की व्यवस्थाकी गई है| मूंगफली की खरीद एमएसपी पर की जाएगी और इस बार मूंगफली के लिए 5850 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी तय किया गया है|

हरियाणा सरकार ने पहले दावा किया था कि एमएसपी पर बेची जाने वाली फसलों का भुगतान 72 घंटे के भीतर होगा| लेकिन, बाद में इसे और कम किया गया| सरकार ने अधिकारियों से कहा है कि किसानों को भुगतान करने में देरी नहीं होनी चाहिए| फसल बिकने के सिर्फ 48 घंटे के अंदर पेमेंट उनके बैंक अकाउंट में होना चाहिए|

जिन किसानों को तकनीकी कारणों से भुगतान नहीं हो पाए उनको एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाए| ताकि खामियों को दूर कर उन्हें तुरंत भुगतान किया जा सके. समय पर भुगतान न होने पर पिछले साल सरकार ने किसानों को ब्याज सहित पैसा दिया था|

प्रदेश के राजस्थान के साथ लगते क्षेत्र में प्रतिवर्ष मूंगफली और तिल की खेती औसतन 5000 एकड़ और 7000 एकड़ में की जाती रही है। मूंगफली की औसत पैदावार 9 से 10 क्विटल तथा तिल की औसत पैदावार 3 से 4 क्विटल प्रति एकड़ तक है।

About admin

Check Also

हरियाणा: करनाल के किसानों ने एथेनॉल इकाई को 15,000 मीट्रिक टन धान की पराली मुहैया कराई

हरियाणा: करनाल के किसानों ने एथेनॉल इकाई को 15,000 मीट्रिक टन धान की पराली मुहैया कराई

सूबे में करनाल के प्रत्येक जिले में 10-15 किसानों को शामिल करते हुए लगभग 200 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *