tag manger - आम आदमी क्लिनिकों का नाम बदलेगी मान सरकार – KhalihanNews
Breaking News

आम आदमी क्लिनिकों का नाम बदलेगी मान सरकार

पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार सूबे में चलाए जा रहे आम आदमी क्लिनिक के नाम में बदलाव करेगी और इसमें केंद्र सरकार को भी श्रेय दिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर बलबीर सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र से उनकी बात चल रही है और जल्द ही इसे फाइनल कर लिया जाएगा। इससे पंजाब को नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के तहत केंद्र से फंड मिलने का रास्ता भी साफ हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आम आदमी क्लिनिकों के लिए फंड जारी करने के लिए राजी हो गई है, जिसके तहत आधे से ज्यादा क्लिनिकों के नाम में बदलाव किया जाएगा। इस योजना के लिए केंद्र के साथ ही पंजाब की तरफ से भी फंड जारी किया जाता है। उन्होंने बताया कि पंजाब के अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों की बिल्डिंगों में चल रहे आम आदमी क्लिनिक पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

गौरतलब है कि पंजाब में इस समय 872 आम आदमी क्लिनिक चल रहे हैं। इन क्लिनिकों में विभाग की तरफ से 80 तरह की दवाइयां व 38 तरह के टेस्ट फ्री देने देने की प्रक्रिया चल रही है। पंजाब सरकार का दावा है कि केंद्र ने नेशनल हेल्थ मिशन के तहत अभी तक 650 करोड़ का फंड जारी नहीं किया है, जिससे उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 

About khalihan news

Check Also

AAP सरकार ने पंजाब के हर गांव में नौजवानों को सरकारी नौकरी दी-केजरीवाल

AAP सरकार ने पंजाब के हर गांव में नौजवानों को सरकारी नौकरी दी-केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *