tag manger - दस राज्यों के 18 स्कूल में दी जाएगी ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग – KhalihanNews
Breaking News

दस राज्यों के 18 स्कूल में दी जाएगी ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग

ड्रोन के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार नई-नई योजनाएं ला रही है| बहुत सारी फील्ड में तो ड्रोन के इस्तेमाल की मंजूरी भी दे दी गई है. बजट 2022 पेश करने के दौरान केन्द्र सरकार ने ड्रोन से जुड़ा एक बड़ा ऐलान किया था| ड्रोन को भी मोबाइल और कंप्यूटर की तरह से रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल करने की बात कही थी. जिसके चलते बड़ी संख्या में ड्रोन पायलट की जरूरत भी होगी|

इसी के चलते 10 राज्यों में ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग के लिए 18 स्कूल खोले गए हैं| ज्यादातर जगहों पर प्राइवेट फ्लाइंग क्लब को ही स्कूल खोले जाने की मंजूरी दी गई है| यूपी में दो और हरियाणा में चार स्कूल खुले हैं|

दस राज्यों में शामिल यूपी के अलीगढ़ में धनीपुर हवाई पट्टी पर दो ड्रोन पायलट ट्रेनिंग स्कूल खोले गए हैं| वहीं हरियाणा में तीन गुरुग्राम और एक बहादुरगढ़ में स्कूल खोला गया है|

मध्य प्रदेश में ग्वालियर, गुजरात में अहमदाबाद, हिमाचल प्रदेश में शाहपुर, झारखंड में जमशेदपुर, कर्नाटक बेंगलूरु, महाराष्ट्र में 4 में से दो पुणे, एक मुम्बई और एक बारामती में खोला गया है| तेलंगाना में सिकंदराबाद और हैदराबाद में एक-एक खोले गए हैं| तमिलनाडू में चेन्नई में एक ट्रेनिंग स्कूल खोला गया है| देशभर में अभी सिर्फ 18 स्कूल ही खोले गए हैं|

केन्द्र सरकार के मुताबिक अभी मेडिकल, एग्रीकल्चर, पंचायतीराज, रक्षा मंत्रालय, गृहमंत्रालय, आवास और शहरी मामले, खनन, परिवहन, बिजली, पेट्रोलियम और गैस, पर्यावरण और सूचना-प्रसारण की फील्ड में ड्रोन का इस्तेमाल करने के लिए मंजूरी दी गई है. कोरोना वैक्सीन की सप्लाई के लिए तो मेघालय में ड्रोन का इस्तेमाल करने की मंजूरी दी गई थी|

वजन के हिसाब से ड्रोन के लिए ये होंगे मानक
ड्रोन को वजन के अनुसार विभिन्न श्रेणियों में रखा गया है. 250 ग्राम या इससे कम वजन वाले नैनो ड्रोन कहे जाएंगे. जबकि इससे अधिक वजन वाले माइक्रो या मिनी ड्रोन के लिए यूआइडी के अलावा अन्य नियमों का पालन करना जरूरी होगा.

नए नियमों के अनुसार 250 ग्राम से 2 किलो वजन तक के माइक्रो ड्रोन, 2 किलो से 25 किलो, 25 किलो-150 किलो और उससे ज्यादा वजन वाले मिनी एवं बड़े ड्रोन पर यूआइडी प्लेट के अलावा आरएफआइडी/सिम, जीपीएस, आरटीएच (रिटर्न टू होम) और एंटी कोलीजन लाइट लगाना जरूरी होगा. हालांकि दो किलो से अधिक वजन वाले मानव रहित मॉडल एयरक्राफ्ट पर केवल आइडी प्लेट लगाना जरूरी होगा|

About admin

Check Also

विदेशों में भी पसंद की जाने वाली सुगंधित धान की किस्मे

सुगंधित बासमती धान की अधिक पैदावार वाली किस्मों ने किसानों को अपना बनाया है| भारतीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *