उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद नाइट कर्फ्यू की व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है|
प्रदेश के मुख्य सचिव एसएस संधू ने बुधवार को नई एसओपी जारी कर नाइट कर्फ्यू समाप्त करने के आदेश जारी किए हैं| एसओपी के मुताबिक राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्र आगामी एक मार्च से खुलेंगे| इसके लिए महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग की ओर से अलग से निर्देश जारी किए जाएंगे|
इसके अलावा होटल, रेस्तरां, भोजनालयों, ढाबों को अपनी क्षमता और कोविड प्रोटोकाल के तहत डाइनिंग के संचालन के लिए अनुमति होगी| सभी सार्वजनिक स्थानों, पर्यटक स्थलों, बाजार, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मंडी, शापिंग मॉल और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कोविड नियमों जैसे सामाजिक दूरी, मास्क पहनना और हाथों को सेनिटाइज करने आदि का पालन करना होगा|
Check Also
उत्तर प्रदेश : भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट का धरना, बोले- दस बीघा जमीन के बदले नौ बीघा का मिल रहा मुआवजा
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के पदाधिकारी व सदस्यों ने …