चेन्नई. चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड (सीएमआरएल) ने एक बार फिर अपने यात्रियों के सफर का नया रिकॉर्ड कायम किया है। चेन्नई मेट्रो ने अगस्त महीने में अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया ‘सर्वाधिक रडारशिप रिकॉर्ड’ हासिल किया है। इस बार सर्वाधिक यात्री पैसेंजर के रिकॉर्ड में 9,543,625 यात्री संख्या दर्ज की गई है जबकि जुलाई महीने में भी 9,535,019 यात्रियों के सफर करने का सर्वाधिक रिकॉर्ड बनाया था, जो अब फिर से टूट गया है। सीएमआरएल ने सोमवार को कहा सीएमआरएल ने अगस्त 2024 को पूरे नेटवर्क में 95.43 लाख यात्रियों के साथ अपनी अब तक की सबसे सर्वाधिक यात्री सेवा दर्ज की है।
एमटीसी बस और लोकल टे्रन के साथ ही चेन्नई मेट्रो सफर करने वालों के लिए पहली पसंद बन गई है। सडक़ पर लगने वाले ट्रैफिक जाम और भीड़भाड़ से बचने के लिए अब लोग मेट्रो से सफर करना ज्यादा पसंद करते हैं। दिल्ली मेट्रो के फेज 2 के विस्तार का काम भी तेजी से चल रहा है जिसके संभवत: 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है।