आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर रेलवे रेलवे सभी की सुविधाएं देने की तैयारी में जुट गया है। त्योहारों में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने तीन और नई ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें नागपुर, पुणे, गोरखपुर और बिहार के समस्तीपुर के लिए राह आसान करेंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि सभी स्पेशल ट्रेनों में आठ स्लीपर, दो थर्ड एसी और छह जनरल कोच होंगे। अब नवरात्र और छठ पूजा में आपको घर जाने के लिए दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।छठ के लिए विशेष रेलगाड़ियों में 01079 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल 25 अक्टूबर से 07 नवंबर तक शिवाजी महाराज टर्मिनस से रात 10:30 बजे चलेगी। तीसरे दिन लखनऊ (रात में 4:15 बजे) होते हुए गोरखपुर सुबह 10 बजे पहुंचेगी। वापसी में 01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल 25 अक्टूबर से 07 नवंबर तक गोरखपुर से दोपहर 2:30 बजे चलेगी और लखनऊ (रात में 7:55 बजे) होते हुए तीसरे दिन मुंबई रात 12:40 बजे पहुंचेगी।
इसी प्रकार 01207 नागपुर-समस्तीपुर स्पेशल 30 अक्टूबर से 13 नवंबर तक हर बुधवार को चलेगी। ये ट्रेन नागपुर से सुबह 10:40 पर चलकर दूसरे दिन सुबह ऐशबाग (6:05 बजे) होते हुए रात 9:30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन की वापसी में 01208 समस्तीपुर-नागपुर स्पेशल 31 अक्टूबर से 14 नवंबर तक हर गुरुवार को समस्तीपुर से रात 11:45 बजे चलेगी। अगले दिन ऐशबाग होते हुए तीसरे दिन नागपुर सुबह 7 बजे पहुंचेगी।
यात्रियों को लेकर रेलवे ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार, 01415 पुणे-गोरखपुर स्पेशल 22 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रतिदिन पुणे से सुबह 6:50 बजे चलेगी। दूसरे दिन लखनऊ (सुबह 10:05 बजे) होते हुए गोरखपुर शाम 4 बजे पहुंचेगी। वापसी में 01416 गोरखपुर-पुणे स्पेशल 23 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रतिदिन गोरखपुर से शाम 5:30 बजे चलेगी और लखनऊ होकर तीसरे दिन पुणे रात 3:15 बजे पहुंचेगी।