tag manger - बंगाल उपचुनाव : शत्रुघ्न सिन्हा और बाबुल सुप्रियो होगें तृणमूल उम्मीदवार – KhalihanNews
Breaking News

बंगाल उपचुनाव : शत्रुघ्न सिन्हा और बाबुल सुप्रियो होगें तृणमूल उम्मीदवार

तृणमूल लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव की तैयारी में जुटी है. इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल की सीएम व पार्टी की की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है| ममता ने ट्वीट कर कहा कि, पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा को आसनसोल से लोकसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है| वहीं, बाबुल सुप्रियो को बालीगंज से विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया है|

गौरतलब है कि, बंगाल की एक विधानसभा एवं एक लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव 12 अप्रैल को होगा| मतगणना 16 अप्रैल को होगी| चुनाव आयोग ने शनिवार को यह घोषणा की| उपचुनाव के लिए नामांकन 17 मार्च से शुरू होगा| नामांकन की अंतिम तारीख 24 मार्च है| 25 मार्च को कागजो पड़ताल होगी| 28 मार्च तक नाम वापसी होगी|

बता दें कि तृणमूल विधायक व पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी के निधन से बालीगंज विधानसभा सीट खाली पड़ी हैं| वहीं, आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे के चलते यह सीट खाली हुई है| मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में बाबुल का मंत्री पद चला गया था| इससे नाराज बाबुल सुप्रियो ने भाजपा छोड़ तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया|

बालीगंज विधानसभा सीट से 2021 में सुब्रत मुखर्जी जीते थे| लेकिन चार नवंबर को हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया| साल 2021 का विधानसभा चुनाव जीतने पर सुब्रत मुखर्जी ने एक विधायक के तौर पर अपने 50 साल पूरे किये थे| 1970 में वह बंगाल में कांग्रेस की सरकार में भी मंत्री थे| साल 2011 के बाद से वह तृणमूल सरकार के कैबिनेट में थे| वह कोलकाता के मेयर भी रहे|

About admin

Check Also

एथेनॉल के ल‍िए मक्का की खेती बढ़ाने में जुटा भारत

एथेनॉल के ल‍िए मक्का की खेती बढ़ाने में जुटा भारत

देश के विभिन्न हिस्सों में पानी के संकट और लगातार बदलती आबोहवा के मद्देनजर सरकारों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *