tag manger - बंगाल उपचुनाव : शत्रुघ्न सिन्हा और बाबुल सुप्रियो होगें तृणमूल उम्मीदवार – KhalihanNews
Breaking News

बंगाल उपचुनाव : शत्रुघ्न सिन्हा और बाबुल सुप्रियो होगें तृणमूल उम्मीदवार

तृणमूल लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव की तैयारी में जुटी है. इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल की सीएम व पार्टी की की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है| ममता ने ट्वीट कर कहा कि, पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा को आसनसोल से लोकसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है| वहीं, बाबुल सुप्रियो को बालीगंज से विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया है|

गौरतलब है कि, बंगाल की एक विधानसभा एवं एक लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव 12 अप्रैल को होगा| मतगणना 16 अप्रैल को होगी| चुनाव आयोग ने शनिवार को यह घोषणा की| उपचुनाव के लिए नामांकन 17 मार्च से शुरू होगा| नामांकन की अंतिम तारीख 24 मार्च है| 25 मार्च को कागजो पड़ताल होगी| 28 मार्च तक नाम वापसी होगी|

बता दें कि तृणमूल विधायक व पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी के निधन से बालीगंज विधानसभा सीट खाली पड़ी हैं| वहीं, आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे के चलते यह सीट खाली हुई है| मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में बाबुल का मंत्री पद चला गया था| इससे नाराज बाबुल सुप्रियो ने भाजपा छोड़ तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया|

बालीगंज विधानसभा सीट से 2021 में सुब्रत मुखर्जी जीते थे| लेकिन चार नवंबर को हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया| साल 2021 का विधानसभा चुनाव जीतने पर सुब्रत मुखर्जी ने एक विधायक के तौर पर अपने 50 साल पूरे किये थे| 1970 में वह बंगाल में कांग्रेस की सरकार में भी मंत्री थे| साल 2011 के बाद से वह तृणमूल सरकार के कैबिनेट में थे| वह कोलकाता के मेयर भी रहे|

About admin

Check Also

जयपुर में एलपीजी टैंकर धमाका, दो बस, एक दर्जन ट्रक, कई कारें जलकर राख,150 लोग झुलसे, 10 किमी तक दहशत

राजस्थान में जयपुर -अजमेर रोड स्थित भांकरोटा के पास आज सुबह करीब 5 बजे एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *