प्रयागराज के शंकरगढ़ बाजार से अपहृत व्यापारी के बेटे की चित्रकूट के बरगढ़ थाना से लगे अरवारी के जंगल में पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गई है। उसका शव रविवार सुबह जंगल में खून से लथपथ मिला मिला है, जो प्रयागराज जनपद की सीमा से सटा हुआ है। किशोर का शव मिलने के बाद परिजनों और व्यापारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
प्रयागराज जिले के शंकरगढ़ के सदर बाजार निवासी पुष्पराज केसरवानी उर्फ विक्की का बेटा शुभ केसरवानी (14) शनिवार शाम लगभग चार बजे घर से निकला था और फिर लौटकर नहीं आया। रात लगभग साढ़े आठ बजे पुष्पराज के मोबाइल फोन में अपहरण और फिरौती की काल आई। अपहरणकर्ताओं ने कहा कि तुम्हारा बेटा शुभ उनके कब्जे में है।