tag manger - उत्तर प्रदेश : लखनऊ में किसान 7 मंजिला ‘एग्रो मॉल’ में बेच सकेंगे अपनी उपज – KhalihanNews
Breaking News

उत्तर प्रदेश : लखनऊ में किसान 7 मंजिला ‘एग्रो मॉल’ में बेच सकेंगे अपनी उपज

किसानों को उपज की ब्रांडिंग और सही दाम दिलवाने के लिए यूपी सरकार ने 7 मंजिला ‘एग्रो मॉल’ बनाने की प्लानिंग की है| ये आधुनिक सुविधाओं वाले एग्री शॉपिंग कॉमप्लेक्स 8,000 वर्गमीटर में बनाया जाएगा|

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि किसानों को सही बाजार, उपज के सही दाम और उत्पाद की ब्रांडिंग के लिए लखनऊ में एग्रो मॉल स्थापित करने की योजना है, जहां ना सिर्फ किसानों को अपने खेत से निकले फल, सब्जी, अनाज के सही दाम मिलेंगे, बल्कि ग्राहक भी खेत से निकली ताजा उपज को इस मॉल से खरीद पाएंगे|

लखनऊ में निर्माणाधीन एग्रो मॉल में किसानों के लिए विश्राम के साथ-साथ सभी आवश्यक सुविधाएं मौजूद होंगी| यहां किसानों के वाहनों के साथ-साथ उपभोक्ताओं के लिए भी अलग पार्किंग की सुविधा दी जाएगी| इस मामले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये अत्याधुनिक एग्रो मॉल किसानों के लिए वरदान साबित होगा|

यहां किसानों को प्राकृतिक खेती से उपजे उत्पादों को बेचने की सुविधा और सही दाम मिलेंगे| मॉल में दुकाने बनेंगे तो आम लोगों को भी रोजगार मिलेगा और एक सशक्त बाजार उपलब्ध हो पाएगा| अकसर किसान को चिंता रहती है कि खास उपज को कहां बेचें, क्या उसे सही दाम मिलेगा? इस तरह की सभी चिंताओं को एग्रो मॉल दूर करेगा|

राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के संचालक मंडल की 166वीं बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि खेती में टिशू कल्चर तकनीक से काफी सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं, इसलिए इस तकनीक से अयोध्या में केले की खेती को बढ़ावा देने के लिए टिशू कल्चर लैब की स्थापना की जाए|

इसके लिए जल्द से जल्द प्रस्ताव तैयार करके भिजवाएं| कृषि उपजों की ई-नीलामी या डिजिटल प्लेटफॉर्म सर्विस प्रोवाइडर के लिए लाइसेंस बनवाने के लिए मंडी के नियमों में भी कुछ बदलाव किए जाएंगे|

अब उत्तर प्रदेश में भी जैविक खेती-प्राकृतिक खेती को बढ़ावा मिल रहा है| इसी कड़ी में प्रदेश सरकार इस विधि से उपजे उत्पादों की जांच के लिए लैब स्थापित करने की तैयारी कर रही है| मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप जैविक और प्राकृतिक उत्पादों की जांच के लिए सभी मंडल मुख्यालयों में टेस्टिंग लैब की स्थापना करवाई जाए| वहीं इलाज करवाने पर भी मंडी परिषद, संबंधित अधिकारियों को कमर्चारियों को चिकित्सा प्रतिपूर्ति भी की जाए|

About admin

Check Also

माता भूमि: पुत्रोऽहं पृथिव्या:' के भाव को आत्मसात कर 20 जुलाई को पौधरोपण का नया रिकॉर्ड बनाएगा उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री

माता भूमि: पुत्रोऽहं पृथिव्या:’ के भाव को आत्मसात कर 20 जुलाई को पौधरोपण का नया रिकॉर्ड बनाएगा उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री

20 जुलाई को महापर्व के रूप में मनाया जाएगा पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जनअभियानः सीएम योगी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *