tag manger - मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में तेज व लगातार बारिश से गुजरात में बाढ़ – KhalihanNews
Breaking News

मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में तेज व लगातार बारिश से गुजरात में बाढ़

मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में हो रही भारी बारिश से गुजरात के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। गुजरात में नर्मदा और तापी नदी उफान पर आ गई हैं। इसके चलते सरदार सरोवर और दक्षिण गुजरात के सबसे बड़े डैम के गेट खोल दिए गए हैं। इससे नदी किनारे के गांव-शहरों में नदियों का पानी घुस गया है।

रविवार को पंचमहल जिले में 8 घंटे में ही 9 इंच बारिश हो गई, जिससे पंचमहल शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए। अधिकारियों ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित करीब 12 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। भरूच में सबसे अधिक 5,744, जबकि नर्मदा में 2,317, वडोदरा में 1,462, पंचमहल में 70 और दाहोद से 20 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

सूरत में तापी नदी पर बने उकाई बांध के 15 गेट खोल दिए गए हैं, जिससे जिले के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। अगले दो दिनों के लिए तापी नदी के किनारे के कई गांवों को अलर्ट पर रखा गया है।

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, मंगलवार को गुजरात के जूनागढ़, पोरबंदर और गिर सोमनाथ में मध्यम बारिश होने की संभावना है।images credit – google

About

Check Also

हर मौसम को सहने वाली गन्ने की चार नई किस्में देंगी ज्यादा पैदावार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गन्ने की चार ऐसी किस्मों को जारी किया, जो किसी भी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *