tag manger - बुन्देलखण्ड : हरे-भरे, फलदार पेड़ाें से इश्क का बेजोड़ नमूना है बुन्देलखण्ड का ‘नेम्फ गार्डन’ – KhalihanNews
Breaking News

बुन्देलखण्ड : हरे-भरे, फलदार पेड़ाें से इश्क का बेजोड़ नमूना है बुन्देलखण्ड का ‘नेम्फ गार्डन’

राष्ट्रीय विभूतियों की स्मृतियों, पर्यावरण संरक्षण, जैविक खेती की एक अनोखी पहल राजापुरराजापुर ( छतरपुर ) विश्व की सबसे बड़ी ज्वलंत समस्या ” पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन नियंत्रण है जिसका एक साधारण का समाधान वृक्षारोपण है जिसमें देश का प्रत्येक नागरिक योगदान दे सकता है ।वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के साथ साथ उनका कटान रोकने , आम जनमानस में वृक्षों को अपना मित्र समझने का भाव भी विकसित करने की आवश्यकता है । इसी के साथ वनों के विकास , जैविक / प्राकृतिक खेती को अपनाने , वर्षा जल संरक्षण,भूमि संरक्षण , उपजाऊ मिट्टी संरक्षण की आवश्यकता को स्वयं खेती करके किसानों के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत करने का एमपी के एक अत्यंत पिछड़े गांव राजापुर ग्राम पंचायत सीलाप , तहसील / ब्लॉक गौरिहार , जिला छतरपुर ४७१००१ के अंतर्गत किया जा रहा है ।
इस सम्पूर्ण परिकल्पना को ” नेम्फ गार्डन ” ( नेशनल मेमोरियल फॉरेस्ट गार्डन ) बुंदेलखंड ( यूपी एमपी दोनो बुंदेलखंड क्षेत्र ) के नाम से शिवप्रसाद भारती बड़े लगन से लगे हैं। जिसमें तीन युवक इसमें भरपूर सहयोग कर रहे हैं। ये हैं नरेंद्रकुमार , रवींद्र कुमार,आशीष कुमार । वृक्षारोपण को राष्ट्रीयता से जोड़ते हुए राष्ट्रीय प्रतीकों, राष्ट्रीय संस्थाओं , राष्ट्रीय घटनाओं , राष्ट्रीय व्यक्तियों , अपने मित्रों , अपने सहयोगियों और महत्वपूर्ण व्यक्तियों के नाम एक एक स्मृति वृक्ष रोपित कर रहे हैं। राष्ट्र के नाम राष्ट्रीय वृक्ष , देश की स्वतंत्रता आंदोलन, आंदोलन तिथियां, आंदोलन स्थान आदि के नाम एक एक स्मृति वृक्ष रोपित कर रहे हैं। इसमें देश के राष्ट्रपति , प्रधान मंत्री,प्रधान न्यायाधीश व अन्य विभूतियों की स्मृतियों में वृक्ष रोपित किए जा रहे हैं। इनके साथ बुंदेलखंड ( नेम्फ गार्डन कार्य स्थल क्षेत्र )के पर्यटन , सांस्कृतिक , साहित्यिक सांस्कृतिक स्थलो के नाम से भी स्मृति वृक्ष रोपित किए जा रहे हैं।
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता के अंतर्गत बुंदेलखंड के जिलों के सूचना एवम जन संपर्क कार्यालयों, आकाशवाणी केंद्रों , दूरदर्शन केन्द्र के साथ केंद्र सरकार के लोकप्रचारक , महानिदेशक आकाशवाणी , महानिदेशक दूरदर्शन के नाम भी एक एक स्मृति वृक्ष रोपित करने की ओर अग्रसर हैं।
बुंदेलखंड के संस्थापक महाराजा छत्रसाल को प्रतीक मानकर बुंदेलखंड की विविधताओं के नाम एक एक एक स्मृति वृक्ष रोपित किए जा रहे हैं। इसमें राज्यपाल , मुख्य मंत्री, कमिश्नर सागर ,झांसी , बांदा , तथा सागर , पन्ना ,दमोह ,दतिया ,छतरपुर , सीईओ छतरपुर के नाम एक एक स्मृति वृक्ष रोपित किए जा रहे हैं। इन्ही के साथ इस क्षेत्र के सभी सांसदों , विधायको की स्मृति में भी एक एक स्मृति वृक्ष रोपित करने की व्यवथा की जा रही रही है ।

About admin

Check Also

माता भूमि: पुत्रोऽहं पृथिव्या:' के भाव को आत्मसात कर 20 जुलाई को पौधरोपण का नया रिकॉर्ड बनाएगा उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री

माता भूमि: पुत्रोऽहं पृथिव्या:’ के भाव को आत्मसात कर 20 जुलाई को पौधरोपण का नया रिकॉर्ड बनाएगा उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री

20 जुलाई को महापर्व के रूप में मनाया जाएगा पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जनअभियानः सीएम योगी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *