देश में कोरोना की स्थिति
—————————–
कुल मामले- 42,867,001
कुल रिकवरी- 4,21,89,887
कुल एक्टिव केस- 1,64,522
कुल मौतें- 5,12,622
——————————
चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों की बैठकों, रैलियों और रोड शो के लिए 50% क्षमता की पाबंदी को अब हटा दिया है। मंगलवार को जारी आदेश के मुताबिक, जिला अधिकारियों की पूर्व अनुमति और स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (SDMA) के नियमों के तहत रोड शो की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, चुनाव प्रचार से संबंधित अन्य मौजूदा नियम जारी रहेंगे।
मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में लगाए गए सभी कोरोना पाबंदियों को हटा दिया है। हालांकि, सार्वजनिक स्थान पर मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी रहेगा।
दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथारिटी (DDMA) की बैठक 25 फरवरी को होगी। राजधानी में कोरोना के मामलों में गिरावट को देखते हुए कोरोना प्रतिबंधों में और ढील दिए जाने की संभावना है।
अमेरिका में अनिवार्य वैक्सीनेशन के खिलाफ याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को हेल्थकेयर वर्कर्स की ओर से अनिवार्य वैक्सीनेशन के खिलाफ दाखिल याचिका खारिज कर दी। याचिका में धार्मिक आधार पर वैक्सीनेशन में छूट मांगी गई थी। कुछ हेल्थकेयर वर्कर्स ने धार्मिक आधार पर वैक्सीनेशन पर आपत्ति जताई थी।
Check Also
चीन से पैदा निमोनिया जैसी रहस्यमयी बीमारी, फिर कोविड जैसी महामारी का डर !
दुनिया, फिर चीन में फैली एक नयी बीमारी से दहशत में है। इस नयी बीमारी …