tag manger - गमले में उगाये खीरा : गर्मी के साथ बढ़ेगी बेल – KhalihanNews
Breaking News

गमले में उगाये खीरा : गर्मी के साथ बढ़ेगी बेल

खीरे की बेल उगाने के लिए सबसे पहले उत्तम किस्‍म का बीज चुनें| जब बीज अच्‍छा होगा, तभी इसकी बेल भी अच्‍छी होगी| बीज खरीदने के लिए किसी अच्छे बीज भंडार से ही बीज लें| साथ ही इसे उगाने के लिए बीज की ऐसी किस्‍म चुनें जो कम जगह में आसानी से उगाई जा सके|

गमले में बीज बोने के लिए मिट्टी तैयार करें. गमले में मिट्टी डालें| गमले में मिट्टी डालने के बाद इसे कुछ देर धूप में रख दें| इससे मिट्टी की नमी निकल जाएगी| वहीं मिट्टी डालते समय इसमें थोड़ी खाद भी जरूर डाल दें| इससे बीज को पोषक तत्व मिलेंगे और आपका पौधा अच्‍छी तरह बढ़ेगा|

गमले में बीज बोने के लिए मिट्टी तैयार करें| गमले में मिट्टी डालें| गमले में मिट्टी डालने के बाद इसे कुछ देर धूप में रख दें| इससे मिट्टी की नमी निकल जाएगी| वहीं मिट्टी डालते समय इसमें थोड़ी खाद भी जरूर डाल दें| इससे बीज को पोषक तत्व मिलेंगे और आपका पौधा अच्‍छी तरह बढ़ेगा|
अगर आप गमले या कंटेनर में खीरे की बेल उगाने जा रहे हैं तो इसके लिए इसका सही साइज होना जरूरी है| इसके लिए ज्‍यादा छोटा गमला न चुनें| गमला ऐसा हो कि इसमें पौधा आसानी से बढ़ सके|

अगर आप गमले या कंटेनर में खीरे की बेल उगाने जा रहे हैं तो इसके लिए इसका सही साइज होना जरूरी है| इसके लिए ज्‍यादा छोटा गमला न चुनें| गमला ऐसा हो कि इसमें पौधा आसानी से बढ़ सके|

इसके अलावा आप जिस गमले या कंटेनर में खीरे की बेल उगा रहे हैं, उसकी मिट्टी अच्‍छी होनी चाहिए| साथ ही इसमें खाद की मात्रा भी सही रखें| इससे पौधे को पनपने के लिए पूरी तरह पोषण मिल सकेगा|

इसके अलावा आप जिस गमले या कंटेनर में खीरे की बेल उगा रहे हैं, उसकी मिट्टी अच्‍छी होनी चाहिए| साथ ही इसमें खाद की मात्रा भी सही रखें| इससे पौधे को पनपने के लिए पूरी तरह पोषण मिल सकेगा|

पौधे के लिए आप प्राकृतिक खाद जैसे गोबर और फल, पत्‍तियों आदि का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. इससे आपका पौधा अच्‍छी तरह बढ़ेगा|

पौधे के लिए आप प्राकृतिक खाद जैसे गोबर और फल, पत्‍तियों आदि का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. इससे आपका पौधा अच्‍छी तरह बढ़ेगा|

गमले में बीजों को रोपने से पहले गमले में उचित मात्रा में मिट्टी और खाद डाल दें| इसके बाद इसमें 2 से 3 इंच गहराई में बीज को लगाएं| ऊपरी तौर पर बीज लगाने से बीज को नुकसान पहुंच सकता है| जब बीच गमले में लगा दें तो इसे मिट्टी से अच्‍छी तरह ढक दें|

गमले में बीजों को रोपने से पहले गमले में उचित मात्रा में मिट्टी और खाद डाल दें| इसके बाद इसमें 2 से 3 इंच गहराई में बीज को लगाएं| ऊपरी तौर पर बीज लगाने से बीज को नुकसान पहुंच सकता है| जब बीच गमले में लगा दें तो इसे मिट्टी से अच्‍छी तरह ढक दें|

खीरे की बेल की अच्‍छी बढ़वार के लिए इसे उचित मात्रा में पानी और धूप दिखाना जरूरी है| इससे यह अच्‍छी तरह बढ़ेगा| मगर जब तक गमले में बीज अंकुरित न हो तब तक गमले को तेज धूप में न रखें. कम धूप में इसे रखना चाहिए| वहीं तेज बारिश से भी इसका बचाव जरूरी है|

खीरे की बेल की अच्‍छी बढ़वार के लिए इसे उचित मात्रा में पानी और धूप दिखाना जरूरी है| इससे यह अच्‍छी तरह बढ़ेगा| मगर जब तक गमले में बीज अंकुरित न हो तब तक गमले को तेज धूप में न रखें. कम धूप में इसे रखना चाहिए|

About admin

Check Also

https://khalihannews.com/

जलवायु परिवर्तन के असर से 2050 से 20 फीसदी कम होगी धान की पैदावार

पेरिस ओलंपिक में जब भारत की महिला पहलवान जीतने के लिए संघर्ष कर रही थी, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *