उन्नीसवें एशियाई खेलों में रविवार की सुबह भारत की झोली में दो सिल्वर मेडल आये। भारत की महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में पहुंचीं। बांग्लादेश की टीम महिला खिलाडियों ने 51 रन ही बनाए।
भारत की झोली में पहला सिल्वर मेडल रोइंग में मिला। रोइंग के लाइट वेट डबल्स में अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह की जोड़ी ने भारत को जीत दिलाई।
एशियाई खेलों में आज सुबह ही महिला टीम ने दस मीटर एयर राइफल में सिल्वर मेडल जीता। जीतने वाली टीम में मेहुली घोष, रमिता और आशी चौकसी शामिल हैं। images credit – google