tag manger - उत्तर प्रदेश : इटावा इलाके की जमुनापारी बकरी की है विदेशों में भी मांग – KhalihanNews
Breaking News

उत्तर प्रदेश : इटावा इलाके की जमुनापारी बकरी की है विदेशों में भी मांग

अपने शारीरिक गठन, लम्बे कान और ज्यादा दूध देने जैसी खासियत वाली जमुनापारी बकरी-बकरो की भारत ही नहीं, विदेशों में भी मांग है। बकरे व बकरियों की नस्ल सुधारने के लिए जमनापारी बकरियों का उपयोग किया जाता है।

भारत से इस तरह की बकरियों की मांगतो हैं, अब मलेशिया, भूटान, इंडोनेशिया, नेपाल आदि जैसे मुल्कों में जमनापारी नस्ल के बकरे और बकरियां भारत से भेज दिए गए हैं। इस नस्ल के सफेद बकरे अपनी प्रजाति में सबसे लंबे होते हैं। ये ज्यादातर उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में पाए जाते हैं। वहीं, इस नस्ल के कुछ बकरे बिहार, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में भी देखने को मिल जाते हैं।जानकार बताते हैं कि दूध, मीट, बच्चा देने और अपने शारीरिक गठन की वजह से जमनापारी नस्ल के बकरे और बकरियां दुनिया भर में खास होती हैं। यही मुख्य कारण है कि जरुरत पड़ने वाले बाहरी देश भारी संख्या में भारत से इस तरह की बकरियों की डिमांड करते हैं।

इस नस्ल की बकरी हर रोज 4 से 5 लीटर तक दूध दे सकती है. इनका दूध जल्दी खराब भी नहीं होता है. लगभग 50 प्रतिशत जमनापारी नस्ल के बकरे दो बच्चे देने में सक्षम होते हैं। यह देखने में भी अच्छे होते हैं. वहीं, ईद पर भी यह बहुत मांग रहती हैं। अगर इस नस्ल के बकरे या बकरियों की बात करें तो यह 194 दिन तक दूध दे सकती हैं। इसके अलावा, इनमें कुल 200 लीटर तक दूध देने की क्षमता होती है। आमतौर पर इस नस्ल के एक बकरे का वेट 45 किलो होता है। जबकि बकरियां 38 किलो तक होती हैं। दूध के अलावा इनमें अच्छी क्वालिटी का मीट भी पाया जाता है।

 

 

About

Check Also

https://khalihannews.com/

यूपी में 17749.25 मीट्रिक टन ज्वार की हो चुकी खरीद, 88.75 फीसदी से अधिक का लक्ष्य पूरा

योगी सरकार श्रीअन्न किसानों के साथ भी संबल बनकर खड़ी है। योगी सरकार के निर्देशन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *