tag manger - उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले में 6768 विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास – KhalihanNews
Breaking News
उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले में 6768 विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले में 6768 विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले में 6768 विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

अंबेडकर नगर जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में 1,231 करोड़ रुपये की 6,778 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। साथ ही युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दल के सदस्यों को स्पोर्ट्स किट वितरित किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि साढ़े सात वर्ष में साढ़े छह लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। अभी 60200 से ज्यादा युवाओं को पुलिस में भर्ती कर रहे हैं।

समानांतर सरकारें चलती थीं। ह विकास और लोककल्याण से स उन्होंने 25 वर्ष की व्यापक कार्ययोजना भी रखी है। इसके अन्तर्गत डबल इंजन की सरकार हर हाथ को काम और हर खेत को पानी के संकल्प के साथ कार्य कर रही है।
सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का बनना देश की बहुसंख्यक आस्था की आवश्यकता की पूर्ति थी। उन्होंने कहा कि आज 15 करोड़ लोगों को उत्तर प्रदेश में राशन की सुविधा का लाभ मिल रहा है। 56 लाख गरीबों को मकान मिला है। 10 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है। प्रदेश के दो करोड़ युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन दे रहे हैं। हम जाति, मत, मजहब और चेहरा देखकर योजना नहीं चलाते हैं। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के युवा अपना उद्योग लगाएं हमारी सरकार पहले चरण में पांच लाख तो दूसरे चरण में 10 लाख रुपये का ब्याज मुक्त लोन दे रही है।

सीएम योगी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार अंबेडकर नगर में महाराजा सुहेलदेव के किले का पुनरोद्धार करने जा रही है। इसके लिए हमारी सरकार एएसआई से बात करने जा रही है। महाराजा सुहेलदेव के किले में उनका भव्य स्मारक भी बनाएंगे।

कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, डॉ. संजय निषाद, ओम प्रकाश राजभर, गिरीश चन्द्र यादव, डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा ‘साधू’, विधान परिषद सदस्य डॉ. हरिओम पांडेय आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम में 115 ग्राम पंचायतों में स्वच्छ पेयजल परियोजना। थाना अकबरपुर, बेवाना, अलीगंज, जलालपुर एवं अलीपुर तथा महिला थाना अंबेडकरनगर में हॉस्टल/ बैरक एवं विवेचना कक्ष। छत्रपति शाहू जी महाराज राजकीय पॉलिटेक्निक में ए.आई.सी.टी.ई. के मानकानुसार स्वीकृत कार्य। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में 14 फैकल्टी आवास। नगर पालिका परिषद अकबरपुर में कचरा निस्तारण संयंत्र। जिला चिकित्सालय में कम्प्रेहेन्सिव मेडिकल सर्जिकल एवं एक्सीडेंटल इमरजेंसी यूनिट। भीटी दोस्तपुर संपर्क मार्ग से कटरिया-मंशापुर तक एवं महरूआ से आनंदनगर-गोड्था मार्ग का सुदृढ़ीकरण। किछौछा दरगाह शरीफ, बाबा जगरदेव धाम, झारखंड बाबा मंदिर एवं राम-जानकी मंदिर टिकरिया का पर्यटन विकास। आईटीआई ममरेजपुर एवं आलापुर में आधुनिक कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कक्ष। बसखारी किसान कल्याण केंद्र-अलीगंज चुंगी चिंतौरा मार्ग का नवीनीकरण। घाघरा नदी के दाएं तट स्थित ग्राम केवटला, पिपरियां एवं अन्य ग्राम समूहों की बाढ़ एवं कटान से सुरक्षा हेतु ड्रेजिंग कार्य। भियांव कस्तूस्बा गांधी विद्यालय में छात्रावास। रामनगर एवं जहांगीरगंज में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय। नवसृजित नगर पंचायत जहांगीरगंज में कल्याण मंडप। अकबरपुर एवं कटेहरी में राजकीय नलकूप का लोकार्पण किया गया।

कार्यक्रम में सावित्रीबाई फुले राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कुर्की बाजार, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बेवाना, राजकीय हाईस्कूल पहितीपुर एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जलालपुर में मल्टीपर्पज हॉल, पुस्तकालय एवं अतिरिक्त कक्षा कक्ष राजकीय नर्सरी सीहमई कारीरात एवं डॉ. अंबेडकर राजकीय उद्यान अकबरपुर का जीर्णोद्धार संस्पना में वृहद गो संरक्षण केंद्र सीएचसी अकबरपुर, कटेहरी एवं जलालपुर में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट महरुआ-मिझौड़ा-यादवनगर मार्ग (अन्य जिला मार्ग) एवं अकबरपुर-गौहनिया मार्ग (अन्य जिला मार्ग) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण दरबन झील, श्रवण धाम एवं टांडा के महादेव घाट का पर्यटन विकास • अशरफपुर किछौछा जलापूर्ति परियोजना घाघरा के दाएं तट स्थित इल्फातगंज, पटेलनगर, सलारगढ़ हेतु बाढ़ सुरक्षा कार्य टांडा-मुबारकपुर की सुरक्षा हेतु निर्मित डैम्पनर संख्या-22, 23 एवं 24 की पुनरुद्धार परियोजना अकबरपुर, कटेहरी, टांडा एवं आलापुर में राजकीय नलकूप का शिलान्यास किया।

About khalihan news

Check Also

#yogi adityanath khalihan news ,#योगी आदित्यनाथ खलिहान समाचार

उत्तर प्रदेश के 10 शहर में पीड़ित महिलाओं के लिए आवासीय ”शक्ति सदन’ तैयार किये जाएंगे

सकटग्रस्त, घरेलू हिंसा से पीड़ित और आपदा वाली महिलओं के पुर्नवासन और मुख्य धारा में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *