tag manger - हरियाणा : नहीं मिल रहे जैविक खाद के खरीदार – KhalihanNews
Breaking News

हरियाणा : नहीं मिल रहे जैविक खाद के खरीदार

हरियाणा में खरीदार न मिलने से हरियाणा गो सेवा आयोग के जैविक खाद के 50 हजार बैग पर संकट खड़ा हो गया है। आयोग को कृषि विभाग के खाद खरीदने की उम्मीद थी, लेकिन विभाग ने सीधी खरीद से पल्ला झाड़ लिया है।

अब आयोग खाद बेचने के लिए अमेजॉन व फ्लिपकार्ट की मदद लेने की तैयारी में है| गौ सेवा आयोग इसके लिए साथ ही असम, मिजोरम, त्रिपुरा,नगालैंड, मणिपुर जैसे पूर्वोत्तर के राज्यों पर नजर है। आयोग ने असम, मिजोरम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर व सिक्किम सरकार से संपर्क किया है। इन्होंने जैविक खाद के इस्तेमाल में रुचि दिखाई है। हालांकि, अभी यहां से खरीद का आर्डर नहीं आया है। केंद्र सरकार इन राज्यों को पूरी तरह से जैविक खेती आधारित बनाने की तैयारी में है, जिससे आयोग को खाद बिकने की उम्मीद बंधी है।

गौ सेवा आयोग ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान से खाद को प्रमाणित करवा लिया है। यह उच्च गुणवत्ता वाली है और कृषि भूमि के लिए लाभदायक है। यह रासायनिक खाद की वजह से उर्वरकता खो रही मिट्टी को दो-तीन साल में अपने पुरानी स्थिति में लाने की क्षमता रखती है।

आयोग ने गाय के चार हजार टन गोबर से जैविक खाद के 50-50 किलोग्राम के 50 हजार बैग तैयार किए हैं। इसके एक बैग की कीमत मात्र 960 रुपये है, जबकि डीएपी का नया रेट 1350 रुपये है। डीएपी के लिए लंबी कतारों में लगना पड़ता है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल व कृषि मंत्री जेपी दलाल की योजना जैविक खाद को डीएपी का विकल्प बनाने की है, लेकिन किसी खरीद एजेंसी ने अभी तक कदम आगे नहीं बढ़ाया है। कृषि विभाग को 2021-22 में जैविक खाद को बढ़ावा देने के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित हुए थे, लेकिन इस राशि का उपयोग हुआ ही नहीं।

About admin

Check Also

हरियाणा : गन्ना मूल्य भुगतान के मामले में करनाल चीनी मिल सबसे आगे

हरियाणा में करनाल की सहकारी शुगर मिल प्रदेश के दूसरे मिलों के सामने मॉडल बनकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *