tag manger - राजस्थान : अब 29 नये कृषि महाविद्यालय खोलने की तैयारी – KhalihanNews
Breaking News

राजस्थान : अब 29 नये कृषि महाविद्यालय खोलने की तैयारी

राज्य में खोले जा रहे 29 नवीन कृषि महाविद्यालयों की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव उषा शर्मा ने शासन सचिवालय में कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ वी.सी. के माध्यम से वार्ता की| मुख्य सचिव ने कुलपतियों से नए खोले जा रहे कृषि कॉलेजों की तैयारियों को लेकर उनके सुझाव और कृषि कॉलेजों की स्थापना में आ रही दिक्कतों के संबंध में विस्तार से चर्चा की|

कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति ने बताया कि केशवाना, जालौर में पहले से ही संचालित कृषि केंद्र में महाविद्यालय स्थापित किया जा सकता है| बैठक में कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार ने प्रजेन्टेशन के माध्यम से नए खोले जाने वाले कृषि महाविद्यालयों के बारे में जानकारी दी|

बजट घोषणा वर्ष 2022-23 में जोबनेर कृषि विश्वविद्यालय के अन्तर्गत 8 कृषि महाविद्यालय कोटा और जोधपुर कृषि विश्वविद्यालयों में 6-6, बीकानेर कृषि विश्वविद्यालय में 4 और उदयपुर कृषि विश्वविद्यालय में 5 नवीन महाविद्यालय खोले जाने की घोषणाओं पर तैयारियां चल रही है| बैठक में उच्च और तकनीकि शिक्षा विभाग के सचिव भवानी सिंह देथा, कृषि विभाग के आयुक्त कानाराम और कॉलेज शिक्षा विभाग की आयुक्त शुचि त्यागी भी मौजूद रहें|

गौरतलब है कि राजस्थान सरकार की अशोक गहलोत सरकार ने इस साल फरवरी में राज्य का बजट जारी करते हुए प्रदेश के अंदर 29 कृषि महाविद्यालय खोले जाने की घोषणा की थी| जिसके तहत यह कृषि महाविद्यालय प्रदेश में अभी संचालित हो रहे 5 कृषि विश्वविद्यालयों के अंतर्गत शुरू किए जाने हैं|
राजस्थान सरकार के कृषि महाविद्यालय बनाने का फैसला, राज्य के किसानों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है|

असल में यह कृषि महाविद्यालय क्षेत्र की जरूरतों के हिसाब से काम करेंगे| जिससे राज्य सरकार को योजना बनाने में आसानी होगी और सीधे तौर पर इन योजनाओं का फायदा राज्य के किसानों को मिलेगा| इसलिए इन कृषि महाविद्यालयों को राजस्थान के किसानों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है|

About admin

Check Also

राजस्थान : शहरों की तर्ज पर 12 जिलों में 11 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतों में होगा

राजस्थान : शहरों की तर्ज पर 12 जिलों में 11 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतों में होगा

राजस्थान में अब शहरी नगर निकायों की तरह ग्राम पंचायतों का भी स्वच्छता मूल्यांकन होगा। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *