tag manger - झारखंड पंचायत चुनाव : पहले चरण के लिए नामांकन शुरू, एक साथ कई पदों पर चुनाव लड़ सकेंगे उम्मीदवार – KhalihanNews
Breaking News

झारखंड पंचायत चुनाव : पहले चरण के लिए नामांकन शुरू, एक साथ कई पदों पर चुनाव लड़ सकेंगे उम्मीदवार

त्रिस्तरीय पंचायत निकायों के ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य के निर्वाचन हेतु कुल चार चरणों 14 मई, 19 मई, 24 मई एवं 27 मई, 2022 को चुनाव होंगे|

पूरे राज्य में चार चरणों में पंचायत चुनाव कराने की योजना बनायी गयी है| राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो जायेगी| सुप्रीम कोर्ट के आदेश से राज्य में होनेवाले पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण की व्यवस्था नहीं होगी| हालांकि, अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति के अलावा महिलाओं के लिए भी पदों पर आरक्षण का लाभ मिलेगा. ओबीसी की सीटें सामान्य श्रेणी में यानी अनारक्षित हो जायेंगी|

पंचायतों में महिलाओं को हर पद पर आरक्षण के आधार पर आधी से ज्यादा जगहें मिलेंगी| ग्राम पंचायत की सदस्यों के 53,479 पदों में से 30,631 पदों पर महिला उम्मीदवार निर्वाचित होकर आएंगी| इनमें आरक्षित और गैर आरक्षित श्रेणी की महिला उम्मीदवार शामिल होंगी|

ग्राम पंचायत की सदस्यों के 53,479 पदों में से 30,631 पदों पर महिला उम्मीदवार निर्वाचित होकर आएंगी| इनमें आरक्षित और गैर आरक्षित श्रेणी की महिला उम्मीदवार शामिल होंगी| मुखिया के लिए 4345 कुल पदों में से 2390 पदों पर महिला मुखिया निर्वाचित होकर आएंगी जिला परिषद की 536 सदस्यों का पूरे प्रदेश में निर्वाचन होना है| जिला परिषद की 536 सदस्यों का पूरे प्रदेश में निर्वाचन होना है|

इनमें से 294 महिला उम्मीदवारों के लिए जगह आरक्षित हैं, जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अनारक्षित पदों की महिला उम्मीदवार शामिल होंगी| वहीं पंचायत समिति के सदस्यों के लिए राज्य भर में कुल 5341 पद हैं। इनमें से 2912 पद अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अनारक्षित श्रेणी की महिलाओं चुनकर आएंगी|

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, दूसरे चरण की सीटों पर 27 अप्रैल तक नामांकन दाखिल होगा। नामांकन पत्रों की जांच 28 से 30 अप्रैल को होगी, जबकि दो मई को उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे। चार मई को चुनाव मैदान में बचे शेष उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे।

दूसरे चरण में 872 ग्राम पंचायतों में 10,614 वार्ड सदस्यों तथा 872 मुखिया के लिए चुनाव होगा। इसी तरह, इस चरण में पंचायत समिति के 1,059 सदस्यों तथा जिला परिषद के 103 सदस्यों का भी चुनाव होना है। मतदान की तिथि 19 मई निर्धारित है, जबकि मतगणना 22 मई को होगी।

About admin

Check Also

झारखंड में सिर्फ एक रुपए में होगा किसानों की फसलों का बीमा

झारखंड में सिर्फ एक रुपए में होगा किसानों की फसलों का बीमा

जलवायु परिवर्तन से कम वर्षा से प्रभावित राज्यों में झारखंड के किसान सबसे ज्यादा प्रभावित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *