गोवा में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में प्रियंका गांधी ने कहा- क्या पीएम मोदी ये चाहते थे कि ग़रीबों को असहाय छोड़ दिया जाता, जब वे पैदल ही अपने घर लौटना शुरू हो गए थे. उन्होंने कहा- जिन लोगों को उन्होंने छोड़ दिया था, उनके पास घर जाने के लिए कोई रास्ता नहीं बचा था. वे लोग पैदल ही अपने घर जाना शुरू हो गए थे. क्या वे ये चाहते थे कि किसी को उनकी मदद नहीं करनी चाहिए थी? मोदी जी चाहते क्या थे? मोदी जी चाहते क्या हैं?
कोरोना फैलाने के मामले में उन्होंने कहा- उन बड़ी-बड़ी चुनावी रैलियों का क्या, जो उन्होंने की थी. उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोना के दौरान पीएम मोदी ने चुनावी रैलियाँ की थी.
कोरोना लॉकडाउन के दौरान मज़दूरों के पलायन के लिए पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी को ज़िम्मेदार ठहराया था. अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम मोदी को जवाब दिया है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोकसभा में कहा था कि कांग्रेस ने प्रवासी मज़दूरों को मुफ़्त टिकट देकर महाराष्ट्र से जाने की अनुमति दी और इस कारण पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड में कोरोना फैल गया.