मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने सघन बागवानी मिशन के तहत 10 हेक्टेयर में आम का बागीचा लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है
| इस योजना के तहत फार्मर 8 कट्ठे से लेकर अधिकतम एक हेक्टयेर में ‘मैगो गार्डन’ लगा सकते हैं | इसके लिए उन्हें अधिकतम 50 हजार रुपये की राशि सब्सिडी के रूप में बांटी जाएगी |
मुख्यमंत्री बागवानी मिशन के तहत 5 हेक्टेयर में आम के बाग लगाया जाना प्रस्तावित है | इसके लिए सरकार 18,000 रुपये खर्च करेगी | प्रति हेक्टेयर 100 पौधे लगाए जाएंगे |
बिहार सरकार ने बागवानी करने वाले किसानों के लिए सघन बागवानी मिशन लॉन्च किया है | बिहार सरकार ने नालंदा जिले में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी देने का प्लान बनाया है |
आम का बाग लगाने पर किसानों को मुफ्त में आम का पौधा दे रही है | साथ ही इन पौधे की देख-रेख करने के लिए किसानों को सब्सिडी भी दी जाएगी | इसके लिए किसानों को आवेदन करना होगा |
बाग में आम के पौधे की देखरेख करने के लिए किसानों को तीन किस्तों में 50 हजार रुपये दिए जाएंगे | पहली किस्त में 30000 रुपये दिए जाएंगे | फिर दूसरी एवं तीसरी किस्त में 10000-10000 रुपये खाते में पहुंचेंगे | खास बात यह है कि किसानों के खाते में अनुदान के पूरे पैसे तभी पहुंचेंगे जब उनके बाग में 90 फीसदी तक आम के पेड़ सुरक्षित रहेंगे | आम के अलावा सरकार अमरूद और केले की खेती शुरू करने पर भी सब्सिडी दे रही है |