फ्रेंच बीन्स ज्यादा जगह नहीं घेरती, बल्कि गमले या ग्रो- बैग्स में खाद-पानी की सही व्यवस्था के साथ आसानी से फ्रेंच बीन्स उगा सकते हैं|
घर पर फ्रेंच बीन्स आसानी से उगाना संभव है| फ्रेंच बीन्स को खरीफ सीजन की प्रमुख फलीदार सब्जी कहते हैं, घर की बगिया में इसे उगाने के लिये जून-जुलाई का समय बेहतर रहता है|
इसे उगाने के लिये सबसे पहले 50% मिट्टी, 40% गोबर की खाद, 10% रेत के साथ नीम की खली को मिलाकर गमले या ग्रो बैग में भर दें|
इस दौरान उन्नत किस्म के बीजों का अंकुरण करके ही बुवाई करें, जिससे पौधों को सही बढ़वार मिल सके|
बता दें कि फ्रैंच बीन्स के बीज को ग्रो बैग्स या गमले में जमने के लिये 5-6 दिन का समय लगता है|
इसके पौधे से फलियां निकलने में भी 45 से 60 दिन का समय लग जाता है|
जाहिर है कि फ्रेंच बीन्स एक बेलदार पौधा होता है, जिसकी बेलें तेजी से बढ़ती हैं|
ध्यान रखें कि इसकी बेल जमीन को न छुयें, इसके लिये जाली या दीवार के सहारे बेलों को बांधें, इससे फलियों को कीड़े भी नहीं लगेंगे|
बारिश के बाद अकसर पौधे में गलन और बीमारियों की संभावना बढ़ जाये तो नीम के तेल का पानी में घोल बनाकर इस पर छिड़काव करें|
बरसाती कीड़े, कबूतर और चिड़ियों से फ्रेंच बीन्स को बचाने के लिये पौधे को जाली से ढंक दें|