उत्तर प्रदेश सरकार किसानों की बेहतरी के लिए ‘खेत तालाब’ नाम से एक शानदार योजना चला रही है| इस योजना के तहत सरकार प्रदेश में सिंचाई व्यवस्था को सरल बनाना चाहती है| साथ ही सरकार का कहना है कि इस योजना से किसानों को साफी फायदा होगा| सिंचाई के साथ- साथ किसान तालाब में मछली पालन भी कर सकते हैं| साथ ही इस योजना से भूजल स्तर में सुधार भी होगा. ऐसे में उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए इस योजना का लाभ लेने के लिए अभी शानदार मौका है|
खेत तालाब योजना की खासियत है कि इसके तहत आप सरकार से 50 फीसदी तक सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं| उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इसके लिए 50 प्रतिशत का अनुदान दे रही है| दरअसल, एक छोटे से तालाब का निर्माण करवाने में करीब एक लाख रुपए का खर्च आता है|
अगर आप इस योजना के तहत तालाब का निर्माण करवाते हैं तो आपको केवल 50 हजार रुपए ही अपने जेब से खर्च करने पड़ेंगे| बाकी के रुपये सरकार की ओर से सब्सिडी में माफ हो जाएंगे| सूबे में अभी तक इस योजना के तहत दो हजार से ज्यादा तालाबों का निर्माण करवाया गया है|
आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| आवेदन करते समय आपको जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाते का डिटेल्स, मोबाइल नंबर और खेत के दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी| साथ ही इस योजना का लाभ लेने के लिए उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना भी अनिवार्य है| इसके अलावा जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक और लघु सीमांत कैटेगरी में आते हैं, सिर्फ वे किसान ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं|