तेलंगाना में विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इस कड़ी में पार्टी ने 52 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में तेलंगाना के पूर्व अध्यक्ष बंदी संजय कुमार समेत तीन लोकसभा सांसदों को टिकट दिया गया है।
भाजपा ने तेलंगाना में अपने फायर ब्रांड नेता टी राजा सिंह का निलंबन भी रद्द कर दिया है। राजा सिंह को गोशामहल विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। राजा को पैगंबर मोहम्मद के प्रति कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए पिछले साल निलंबित किया गया था।
भाजपा ने चुनाव समिति के प्रमुख इटेला राजेंदर को हुजूराबाद से चुनावी मैदान में उतारा है। बंदी संजय को करीमनगर, सोयम बापू राव को बोध और धर्मपुरी अरविंद को कोरातला से प्रत्याशी बनाया गया है।
गौरतलब है कि तेलंगाना से भाजपा के चार लोकसभा सांसद हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी भी सांसद हैं, लेकिन उनका नाम लिस्ट में नहीं है।