tag manger - प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि : अपात्र किसानों को बांट दिया 4350 करोड़ रुपया – KhalihanNews
Breaking News

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि : अपात्र किसानों को बांट दिया 4350 करोड़ रुपया

सेवानिवृत्त और रिटायर्ड हजारों सरकारी कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं| यह लोग इस योजना के पात्र ही नहीं हैं| अब सरकारी अमला करोड़ों रुपए की इस योजना की दी गई रकम को वसूलने के लिए पसीना बहायेगा |

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने बताया है कि बहुत से अपात्र किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं| ऐसे किसानों से वसूली के लिए केंद्र सरकार की तरफ से राज्यों को एडवाइजरी जारी की गई है| मंत्रालय की तरफ से संसद में दी गई जानकारी में कहा गया है कि 4350 करोड़ रुपए से अधिक की राशि अपात्र किसानों को मिली है| वहीं अभी तक 296 करोड़ रुपए की वसूली की जा चुकी है|

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संसद में बताया कि 4352.49 करोड़ रुपए की राशि अपात्र किसानों को ट्रांसफर की गई है| लाभार्थियों को हस्तांतरित की गई कुल राशि का यह 2 प्रतिशत है| सरकार अपात्र किसानों से वसूली की कार्रवाई शुरू कर चुकी है और अभी तक 296.67 करोड़ रुपए की वसूली की गई है|

पीएम किसान योजना के तहत केंद्र या राज्य सरकार के मंत्रालयों, दफ्तर और विभाग में सेवारत या रिटायर्ड कर्मचारी इस स्कीम का लाभ नहीं ले सकते हैं| इसके अलावा आयकर दाता को योजना का लाभ नहीं मिलेगा| वहीं वर्तमान या पूर्व मंत्री, मेयर या जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक, एमएलसी और दोनों सदनों के सांसद पीएम किसान के लिए योग्य नहीं हैं| वहीं डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, आर्किटेक्ट और सीए जैसे पेशवरों को भी योजना के लिए अपात्र माना गया है|

हालांकि आधार के सत्यापन के बावजूद तमाम अपात्र किसान योजना का लाभ ले रहे हैं. वहीं परिवार में किसी एक सदस्य को ही योजना का लाभ लेने का प्रावधान है| जबकि कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें पति और पत्नी दोनों पीएम किसान के तहत रजिस्टर्ड हैं और किस्त पा रहे हैं|

सरकार ने स्पष्ट किया है कि भले ही पति और पत्नी, दोनों के नाम से जमीन हो, लेकिन किसी एक ही योजना का लाभ मिलेगा|

किसानों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी-सरकार ने 2019 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी| प्रत्येक साल 2000 हजार रुपए की तीन समान किस्तों में किसानों को 6 हजार रुपए दिए जाते हैं| यह पूरी तरह से केंद्र की योजना है और सारा खर्च केंद्रीय बजट से आवंटित किया जाता है| हालांकि कौन किसान है और कौन नहीं, इसे तय करने का काम राज्यों के हिस्से है|

About admin

Check Also

ख़रीफ सीजन में धान और अरहर की बुवाई का रकबा बढ़ा, बाजरा कम बोये गया

अच्छी बरसात होने से किसानों ने और फसलों की बजाय धान की बुवाई में ज्यादा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *