उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 16 जिलों हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर व महोबा की 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग 20 फरवरी को होगी|
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को ही ललितपुर विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार करेंगे|
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव सहित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, .असदुद्दीन ओवैसी और ‘आप’ के यूपी चुनाव प्रभारी संजय सिंह भी जालौन पहुंच रहे हैं|
सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को मैनपुरी पहुचेंगे| विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वे दूसरी बार जनपद पहुंच रहे हैं|इस बीच वे मैनपुरी शहर और घिरोर में जनसभा को संबोधित करेगे |
पार्टियां अब आगामी पांच चरणों में होने वाले मतदान के लिए तैयारियों में जुट गई हैं| इस क्रम में समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को सातवें चरण के चुनाव से पहले ‘स्वतंत्र और निष्पक्ष’ चुनाव कराने के लिए जौनपुर जिले में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने’ के लिए पत्र लिखा है|