tag manger - लगा लगातार गिर रहे है उपग्रह| – KhalihanNews
Breaking News

लगा लगातार गिर रहे है उपग्रह|

स्पेसएक्स ने खबर दी है कि 49 में से 40 सेटेलाइट या तो पृथ्वी की कक्षा से निकल कर वापस वातावरण में आकर जल गए हैं या फिर ऐसा करने वालें हैं| कंपनी के मुताबिक बीते शुक्रवार को आई एक भूचुंबकीय आंधी ने वातावरण को ज्यादा घना कर दिया है| इसकी वजह से स्टारलिंक सेटेलाइट वातावरण की ओर जा रहे हैं|

कंपनी का कहना है कि जमीन पर मौजूद नियंत्रण केंद्र से उन्हें एक तरह के हाइबरनेशन में भेजने और फिर इस तरह से उड़ाने की कोशिश की गई जिससे कि वातावरण के खिंचाव के असर को कम किया जा सके| हालांकि यह खिंचाव इतना ज्यादा था कि सेटेलाइटों को दोबारा सक्रिय नहीं किया जा सका| उन्हें और ज्यादा स्थिर कक्षा में ले जाने की कोशिश भी नाकाम हो गई|

स्पेसएक्स के पास अब भी करीब 2,000 स्टारलिंक सेटेलाइट हैं जो पृथ्वी की कक्षा में चक्कर लगा रहे हैं और धरती के दूरदराज के हिस्सों में इंटरनेट की सेवा मुहैया करा रहे हैं| ये सेटेलाइट पृथ्वी से करीब 550 किलोमीटर दूर रह उसकी परिक्रमा करते हैं|

About admin

Check Also

बीजेपी-कांग्रेस कैसे करेंगी पर्यावरण का संरक्षण?

बीजेपी-कांग्रेस कैसे करेंगी पर्यावरण का संरक्षण?

आदर्श शर्मा भारत के दो सबसे बड़े दलों बीजेपी और कांग्रेस ने पर्यावरण और जलवायु …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *