अखिलेश यादव के लिए यहां से लड़ाई आसान हो सकती है। लेकिन भाजपा ने करहल में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा करहल में उसी रणनीति के साथ काम कर रही है जिस रणनीति के तहत 2021 के बंगाल चुनाव में नंदीग्राम में काम किया गया था।
करहल में आज रैली करने के लिए पहुंचे मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव के लिए लोगों से समर्थन मांगा तो वहीं अमित शाह ने यूपी में दोबारा बीजेपी की सरकार बनने की बात कही|
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि आज मुझे आप सबके बीच आकर बहुत खुशी है| विशाल भीड़ है यहां, इससे ये साबित हो रहा है कि जनता चाहती है कि यहां सपा की सरकार बने| समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो नौजवानों को रोजगार, नौकरी का इंतजाम किया जाएगा, क्योंकि इतनी बड़ी तादाद में नौजवान हैं इनको रोजगार नहीं, व्यापार नहीं तो कैसे इनका परिवार चलेगा? समाजवादी पार्टी जो कहती है वो करती है|
मंच पर सपा सरंक्षक मुलायम सिंह के पैर छूकर अखिलेश ने उनसे जीत का आर्शीवाद मांगा। अखिलेश ने यह भी कहा, ‘यह नेता जी का क्षेत्र है । अखिलेश ने जनता को यह भी याद दिलाया कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ने यहीं से अपनी पढ़ाई की और यहीं के एक स्कूल में पढ़ाया और यहीं से राजनीति भी शुरू की ।