वाराणसी ज़ोन के एडीजी पीयूष मोर्डिया और डीआईजी वैभव कृष्ण खलासी बनकर रात में 1.30 बजे ट्रक पर सवार हुए और यूपी-बिहार सीमा पर भरौली नाके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे और जब पुलिसवालों ने ट्रक को रोककर पैसे मांगे तभी एडीजी के साथ चल रही टीम ने पुलिसवालों और दलालों को पकड़ लिया।
इस एक्शन से पुलिसवाले ही निशाने पर थे. अचानक इस कार्रवाई से पुलिस के जवान और दरोगा भागने लगे जिसमें जानकारी के मुताबिक़ नरही के थानाध्यक्ष फ़रार होने में कामयाब रहे लेकिन कुछ लोग पकड़ लिए गए। नरही और कोरंटा डीह के थानाध्यक्षों को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक़, इस अभियान की तैयारी कई दिन पहले की गई थी और डीजीपी प्रशांत कुमार को शिकायत मिली थी कि बक्सर से आने वाले ट्रकों से अवैध वसूली की जा रही है।