लखनऊ कैंट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार पूर्व मंत्री बृजेश पाठक ने आज मवैया मोतीलाल नेहरू वार्ड, चंद्र भानु गुप्त नगर वार्ड , ओशो नगर कनौसी और श्रृंगार नगर में सघन जनसंपर्क किया | इस अवसर पर उत्तर रेलवे के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा जी ने कहा कि हम सब मिलकर श्री पाठक को भारी बहुमत से विजई बनाएं और 23 फरवरी को बड़ी तादाद में मतदान करके कैंट क्षेत्र की उपलब्धि बनाएं |इस अवसर पर श्री पाठक ने उपस्थित सभी रेल कर्मियों सहित क्षेत्र के नागरिकों को कहां कि मैं चुनाव में सफल होने के बाद आप सभी के साथ, हर वक्त तत्पर रहकर सेवा का कार्य करूंगा| मैं चाहूंगा कि मेरा यह सौभाग्य बना रहे |इस अवसर इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिन वैश्य ,आनंद द्विवेदी, पीयूष दीवान , रणजीत शर्मा,बिंदु मिश्रा विधायक पांडे अनुज मिश्रा,अरविंद मिश्रा, रजत मिश्रा,अंकित तिवारी के साथ अमित त्रिवेदी आदि उपस्थित थे|
