राष्ट्रीय बीज निगम किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन धान की उन्नत किस्म पूसा बासमती 1692 और पूसा बासमती 1509 बीज बेच रहा है।
इस बीज को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज भी आसानी से मिल जाएंगे. किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.
धान के बीज की खासियत पूसा बासमती 1692 एक जल्दी पकने वाली बासमती चावल की किस्म है। यह किस्म 110 से 115 दिनों में पककर तैयार हो जाती है। इस किस्म के दाने दिखने में काफी आकर्षक लंबे और पतले होते हैं। साथ ही इस किस्म के चावल की सुगंध भी बेहद आकर्षक है। वहीं बात करें इस किस्म की खासियत की तो ये न गिरने वाली, और पकने के समय दाने न झड़ने वाले गुण के साथ एक नई बासमती चावल की किस्म है।
पूसा बासमती 1509 कम अवधि में पकने वाली किस्म है। बात करें इस किस्म की खासियत की तो ये न गिरने वाली, और पकने के समय दाने न झड़ने वाली किस्म है। साथ ही ये किस्म झुलसा और धब्बा रोग प्रतिरोधी है। यह किस्म 115 से 120 दिनों में पककर तैयार हो जाती है। वहीं इसकी औसत उपज 50 से 55 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है। अगर आप भी पूसा बासमती 1692 और पूसा बासमती 1509 उन्नत किस्म की खेती करना चाहते हैं तो पूसा बासमती 1692 किस्म की खेती कर सकते हैं। इसका 10 किलो का पैकेट फिलहाल 33 फीसदी छूट के साथ 800 रुपये में ऑनलाइन मिल जाएगा। इसके अलावा धान की पूसा बासमती 1509 उन्नत किस्म के 10 किलो का पैकेट फिलहाल 32 फीसदी की छूट के साथ 850 में राष्ट्रीय बीज निगम के वेबसाइट पर ऑनलाइन मिल जाएगा। ऐसे में आप इस बीज को घर बैठे मंगवा सकते हैं।