उत्तर प्रदेश की मथुरा में लोकसभा चुनाव का मुकाबला कांग्रेस ने दिलचस्प बना दिया है। मथुरा लोकसभा सीट को जाट बाहुल्य माना जाता है। यही वजह है कि यहां से कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी के सामने अंतरराष्ट्रीय बाक्सर विजेंदर सिंह को मैदान में उतारा है।
जाट बाहुल्य सीट पर कांग्रेस ने जाट कार्ड खेल कर इस चुनाव में कांग्रेस ने सभी को चौंका दिया है। भाजपा ने मथुरा से दो बार की सांसद फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी को प्रत्याशी बनाया है। हालांकि यहां से रालोद का साथ भी उन्हें मिला हुआ है।
भाजपा ने मथुरा से दो बार की सांसद फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी को प्रत्याशी बनाया है। रालोद के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही भाजपा के मुकाबले आईएनडीआईए मजबूत प्रत्याशी उतारना चाहती है। आईएनडीआईए से ये सीट कांग्रेस के खाते में आई है।
दूसरी ओर यह भी ख़बर है कि बहुजन समाज पार्टी की ओर से मथुरा संसदीय सीट पर घोषित प्रत्याशी को बदलने की चर्चा ने शुक्रवार रात तक जोर पकड़ लिया। पार्टी की ओर से इस संबंध में किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि स्थानीय कार्यकर्ताओं ने दबी जुबान में बदलाव की संभावना से इंकार नहीं किया।
शुक्रवार को बाबा कढे़रा सिंह शिक्षण संस्थान के संचालक और सेवानिवृत्त आईआरएस सुरेश सिंह ने परिवार के साथ बसपा के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी से लखनऊ में मुलाकात की। इस मुलाकात का फोटो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया। इससे प्रत्याशी बदलने की चर्चा को बल मिला। सुरेश सिंह 1984 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं और इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे प्रवर्तन निदेशालय तथा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो जैसे विभागों में कार्य करने के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर मथुरा आ गए।