tag manger - उत्तर प्रदेश : मुजफ्फरनगर का गुड़ खाएंगे बांग्लादेश के लोग, 30 मीट्रिक टन निर्यात किया – KhalihanNews
Breaking News

उत्तर प्रदेश : मुजफ्फरनगर का गुड़ खाएंगे बांग्लादेश के लोग, 30 मीट्रिक टन निर्यात किया

भारत के कृषि निर्यात को बढ़ावा देते हुए, मुजफ्फरनगर से 30 मीट्रिक टन जीआई-टैग वाले गुड़ की खेप बांग्लादेश को निर्यात की गई है, जो अपने उच्च गुणवत्ता वाले गन्ने के लिए प्रसिद्ध क्षेत्र है। बासमती निर्यात विकास फाउंडेशन-बीईडीएफ (APEDA) द्वारा शामली में एक समारोह के दौरान गुड़ खेप को रवाना किया गया। इस दौरान शामली के विधायक प्रसन्न चौधरी, बीईडीएफ (एपीडा) के संयुक्त निदेशक डॉ. रितेश शर्मा, सहारनपुर डिवीजन के एएएमओ राहुल यादव और बृजनंदन एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के अध्यक्ष संदीप चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

FPOs) और किसान उत्पादक कंपनियों (Farmer Producer Compnies) के माध्यम से पश्चिमी उत्तर प्रदेश से बांग्लादेश को गुड़ के सीधे निर्यात की शुरुआत की गई है। इस अवसर पर शामली के विधायक प्रसन्न चौधरी ने मुजफ्फरनगर और शामली में उत्पादित गुड़ की बेहतर गुणवत्ता के बारे में बताते हुए कहा कि इस गुड़ की अंतरराष्ट्रीय बाजारों में काफी मांग है।

एपीडा के अध्यक्ष अभिषेक देव के विजन को रेखांकित करते हुए, बीईडीएफ के संयुक्त निदेशक डॉ. रितेश शर्मा ने सीधे कृषि निर्यात के लिए एफपीओ को सशक्त बनाने की के लिए आवश्यक बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसा करके कृषक समुदाय को अधिकतम लाभ दिलाया जा सकता है। वर्ष 2023 में गठित बृजनंदन एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी (FPC) में 545 सदस्य हैं, जिनमें दो महिला निदेशक शामिल हैं। बीईडीएफ से प्रशिक्षण और तकनीकी सहायता के प्राप्त करके इसके सदस्य अंतरराष्ट्रीय उत्पादन और निर्यात मानकों को पूरा करने में सक्षम हुए हैं।

गौरतलब है कि एपीडा के समर्थन से, यह कृषि निर्यात में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एफपीओ की तीसरी सफलता की कहानी है, इससे पहले नीर आदर्श ऑर्गेनिक फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा वर्ष 2023 और 2024 में लेबनान और ओमान को बासमती चावल का निर्यात किया गया था। उल्लेखनीय है कि यह उत्तर प्रदेश का एकमात्र एफपीओ है, जिसे राज्य की कृषि निर्यात नीति के तहत 4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता मिली है। इस अवसर पर बासमती निर्यात विकास फाउंडेशन (एपीडा) द्वारा बासमती चावल और अन्य कृषि उत्पादों के निर्यात संवर्धन पर एक क्षमता निर्माण के लिए एक विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के बयान में इस पहल को उत्तर प्रदेश में कृषि निर्यात अवसरों के विस्तार, किसानों को सशक्त बनाने एवं भारत के कृषि क्षेत्र के लिए टिकाऊ और लाभदायक भविष्य सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया है।

About khalihan news

Check Also

सभी ग्राम पंचायतों में हीट वेव, आग लगने, वज्रपात तथा अन्य आपदाओं से बचाव के लिए चलेगा अभियान

सभी ग्राम पंचायतों में हीट वेव, आग लगने, वज्रपात तथा अन्य आपदाओं से बचाव के लिए चलेगा अभियान

उत्तर प्रदेश में बढ़ती गर्मी और लू के प्रकोप से बचाव के लिए मुख्यमंत्री योगी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *