भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत उत्तर प्रदेश के देवरिया पहुंचे| जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया| टिकैत ने यहां किसानों की विभिन्न मांगों और समस्याओं को लेकर मंडलीय किसान महापंचायत की सभा को संबोधित किया|
इस दौरान राकेश टिकैत ने जमकर भाजप-सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार की पॉलिसी है कि किसानों की जमीन छीनने का काम किया जाए और इन जमीनों पर मल्टीनेशनल कंपनियां खेती करें|
किसानों के पराली पर भी राजनीति कर रही है। सरसों का बीटी सीड जो सभी के लिए हानिकारक है, उसको धड़ल्ले से बाजार में लांच किया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि हमें अपने आंदोलन को अब और तेज करने जरूरत है। सरकार इन काले कानून की आड़ में देश को लूटने का षड्यंत्र कर रही है।
उन्होंने मंच से कार्यकर्ताओं को आगाह करते हुए कहा कि नशे की प्रवृति व अपने खर्चे को कम कर देश की सभी पंचायतों में घर-घर जाकर संगठन को मजबूत करना होगा। जिले में बंद पड़ीं चीनी मिलों को चलाने के लिए 26 नवंबर को लखनऊ में शक्ति प्रदर्शन होगा