tag manger - अब भाजपा का विरोध, बीजद ने किया है नया ऐलान – KhalihanNews
Breaking News

अब भाजपा का विरोध, बीजद ने किया है नया ऐलान

ओडिशा की सत्ता से बेदखल नवीन पटनायक की बीजू जनता दल अब केंद्र में भाजपानीत एनडीए का मुद्दा आधारित समर्थन करने के बजाय जीवंत और मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी। राज्य में 24 साल बाद भाजपा के हाथों ही सत्ता गंवाने वाली बीजेडी पिछले 10 साल में संसद, खासकर राज्यसभा, में नाजुक मौकों पर सीधे या परोक्ष रूप से भाजपा सरकार का समर्थन करती रही है।

गौरतलब है कि लोकसभा में इस बार बीजद का खाता नहीं खुला है लेकिन राज्यसभा में उसके नौ सांसद हैं। पार्टी सुप्रीमो नवीन पटनायक ने सोमवार को पार्टी के राज्यसभा सांसदों के साथ बैठक कर उन्हें संसद सत्र के दौरान जीवंत और मजबूत विपक्ष के रूप में उभरने और राज्य हित के मुद्दे उठाने के निर्देश दिए।

राज्यसभा में पार्टी के नेता सस्मित पात्रा ने कहा कि हम केवल मुद्दों पर बोलने तक ही सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि ओडिशा के हितों की अनदेखी करने पर उग्र विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि ओडिशा को विशेष दर्जा देने, राज्य में खराब मोबाइल कनेक्टिविटी, बैंक शाखाओं की कमी और कोयला रॉयल्टी में संशोधन की मांग करेंगे। भाजपा सरकार को मुद्दा आधारित समर्थन देने के सवाल पर पात्रा ने कहा भाजपा को समर्थन का सवाल ही नहीं, केवल विरोध होगा।

About admin

Check Also

गौरतलब है कि भारत में ड्रैगन फ्रूट का उत्पादन 1990 के दशक की शुरुआत में शुरू हुआ था। ड्रैगन फ्रूट का उत्पादन कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में होता है। इस साल की शुरुआत में गुजरात सरकार ने ड्रैगन फ्रूट का नाम कमलम रखने का फैसला किया था।

भारतीय ड्रेगन फ्रूट का स्वाद चखेंगे लंदन और दुबई के लोग, ओडिशा से पहली खेप रवाना

भारत के विभिन्न हिस्सों में पैदा ड्रेगन फ्रूट अब विदेशी नागरिकों की पसंद बना है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *