राजस्थान विधानसभा चुनाव के मध्य नजर भारतीय जनता पार्टी ने 58 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से साल 2018 में सर्वाधिक 74000 वोटो के अंतर्गत से जीतने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश मेघवाल को टिकट काट कर घर का रास्ता दिखा दिया है। भाजपा ने अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित शाहपुरा सीट से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पृष्ठभूमि के लालाराम बैरवा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। करीब 89 साल के कैलाश मेघवाल जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी के समय से ही लगातार बीजेपी के लिए सक्रिय थे। लेकिन कुछ दिन पहले कैलाश मेघवाल केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर गंभीर आरोप लगाकर मुसीबत में फंस गए थे।
ऐसी संभावना है कि वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ सकते हैं और कांग्रेस उन्हें बाहर से समर्थन दे सकती है। अभी तक कांग्रेस ने भी शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से अपने पत्ते नहीं खोले हैं। कैलाश मेघवाल पहली बार 1977 में जनता पार्टी से विधानसभा चुनाव जीतकर शेखावत मंत्रिमंडल में शामिल हुए. वह विधानसभा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। राज्य में बीजेपी के पास बड़ा दलित चेहरा है।