tag manger - हरियाणा में किसानों की हुंकार, ब्याज सहित सरकार का हिसाब चुकता करेंगे – KhalihanNews
Breaking News

हरियाणा में किसानों की हुंकार, ब्याज सहित सरकार का हिसाब चुकता करेंगे

आगामी 22 मई को किसान आंदोलन के 100 दिन होने पर हरियाणा में आंदोलित किसानों ने बड़ी रैली करने की ठानी है। यह फैसला कैथल में किसानों की बड़ी मौजूदगी में किया गया। दूसरी ओर अंबाला के शंभू बार्डर पर रेल रोको आंदोलन जारी है जिसकी वजह से इस इलाके से होकर जाने वाली रेलगाड़ियां या तो रद्द की हैं। कई दर्जन रेलगाड़ियां दूसरे रास्ते से आगे चलायीं जा रही हैं। हरियाणा के कैथल की अनाज मंडी में किसानों की बड़ी रैली हु।. रैली में किसानों नेताओं ने कहा कि नौजवानों, महिलाओं, किसानों के साथ अन्याय करने वालों का ब्याज समेत हिसाब-किताब किया जाएगा। इस रैली में किसानों नेताओं ने कहा कि नौजवानों, महिलाओं, किसानों के साथ अन्याय करने वालों का ब्याज समेत हिसाब-किताब किया जाएगा। आगामी 22 मई को किसान आंदोलन के 100 दिन होने पर दातेसिंह वाला-खनौरी, डबवाली मोर्चों पर लाखों की संख्या में किसान इकट्ठे होंगे और आंदोलन को मजबूती देंगे।

कैथल में किसानों की नाराज़गी नज़र आयी। महापंचायत में मौजूद हजारों किसानों ने संकल्प लिया कि सत्ता में बैठे जिन लोगों ने पिछले 10 सालों में किसानों व मजदूरों पर अत्याचार करे, 800 किसान शहीद कर दिए, महिला पहलवानों को सड़कों पर घसीटकर अपमानित किया, अग्निपथ जैसी योजना के माध्यम से नौजवानों का भविष्य खराब कर दिया, सत्ता में बैठे उन लोगों का ब्याज समेत हिसाब-किताब हरियाणा की 36 खाप एवम समस्त किसान-मजदूर समाज मिल कर करेगा। कैथल की महापंचायत में वक्ताओं ने किसानों के उत्पीड़न की चर्चा के बीच सरकार की तानाशाही और जनविरोधी नीतियों के प्रति गहरी नाराज़गी जताई। किसान नेताओं ने कहा कि जब किसानों-मजदूरों की कर्ज-माफी व फसलों का उचित मूल्य देने की बात आती है तो सरकार कहती है कि हमारे पास बजट नहीं है और दूसरी तरफ बडी-बडी कंपनियों के 14 लाख 56 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया। किसान नेताओं ने बताया कि आज किसानों को महापंचायत में आने से रोकने के लिए जगह-जगह पुलिस द्वारा छापेमारी करी गयी। जब ततक दुखी किसान रहेगा -धरती पर तूफान रहेगा,, सरीखे नारों के बीच कैथल महापंचायत में किसान नेताओं ने बताया कि आगामी 22 मई को मोर्चे के 100 दिन पूरा होने पर शम्भू, दातेसिंह वाला-खनौरी, डबवाली मोर्चों पर लाखों की संख्या में किसान इकट्ठे होंगे और आंदोलन को मजबूती देंगे।

About admin

Check Also

AAP सरकार ने पंजाब के हर गांव में नौजवानों को सरकारी नौकरी दी-केजरीवाल

AAP सरकार ने पंजाब के हर गांव में नौजवानों को सरकारी नौकरी दी-केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *