tag manger - उत्तर प्रदेश : योगी-राज 2.0 शुरू, 52 मंत्रियों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ – KhalihanNews
Breaking News

उत्तर प्रदेश : योगी-राज 2.0 शुरू, 52 मंत्रियों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

लखनऊ के शहीद पथ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण का भव्य समारोह संपन्न हुआ|

योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में मुख्यमंत्री और दो उप-मुख्यमंत्री समेत 53 चेहरों को स्थान मिला है| योगी आदित्यनाथ सीएम हैं| डिप्टी सीएम के पद पर केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को बिठाया गया है| वहीं, इस सूची में 16 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 20 राज्यमंत्रियों ने शपथ ली है|

कैबिनेट मंत्री के तौर पर सूर्य प्रताप शाही, सुरेश कुमार खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल, संजय निषाद शपथ ली है।

इसके अलावा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के पद के लिए नितिन अग्रवाल, कपिलदेव अग्रवाल, रवीन्द्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना, दयाशंकर मिश्र दयालु ने मंत्री पद की शपथ ली।

राज्य मंत्री- मयंकेश्वर सिंह, दिनेश खटिक, संजीव गौड़, बलदेव सिंह ओलख, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान, प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, दानिश आजाद अंसारी, विजय लक्ष्मी गौतम ने शपथ ली।

योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एक भव्य समारोह के साथ हुआ। भाजपा के विधायक दल ने पहले दिन में पार्टी की बैठक में योगी आदित्यनाथ को अपना नेता चुना, जिसके बाद राज्य की अगली सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार ने राज्यपाल से मुलाकात की। मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों, अन्य राज्यों के मंत्रियों और उद्योगपतियों को निमंत्रण भेजा गया था ।

समारोह में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, अनुराग ठाकुर, मुख्तार अब्बास नकवी, नरेंद्र सिंह तोमर, धर्मेंद्र प्रधान, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, भूपेंद्र यादव, महेंद्र नाथ पांडे, स्मृति ईरानी, ​​हरदीप सिंह पुरी, अन्नपूर्णा यादव और शोभा करंजले के शामिल हुए।

योगी मंत्रिमंडल 2.0 में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 चेहरों को जगह दी गई है। 2017 में योगी सरकार के पहले मंत्रिमंडल में 10 मंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश से थे, लेकिन इस बार पश्चिमी यूपी से मिली शानदार जीत के बाद मंत्रियों की संख्या बढ़ाकर 11 की गई है। मुरादाबाद, सहारनपुर और मे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तीनों मंडलों से प्रमुख विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।

योगी की नई टीम में 5 महिला मंत्रियों को शामिल किया गया है। हालांकि, अपर्णा यादव और अदिति सिंह को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है। इनको लेकर काफी अटकलें लग रहीं थीं।

About admin

Check Also

जयपुर में एलपीजी टैंकर धमाका, दो बस, एक दर्जन ट्रक, कई कारें जलकर राख,150 लोग झुलसे, 10 किमी तक दहशत

राजस्थान में जयपुर -अजमेर रोड स्थित भांकरोटा के पास आज सुबह करीब 5 बजे एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *