tag manger - त्योहारों से पहले ही महंगी हो गई सभी प्रमुख दालें, बुवाई का रकबा भी कम हुआ – KhalihanNews
Breaking News

त्योहारों से पहले ही महंगी हो गई सभी प्रमुख दालें, बुवाई का रकबा भी कम हुआ

तमाम सरकारी कोशिशों के बावजूद दालें गल नहीं रही है। देश में दलहन का रकबा घटा है। सरकार का दलहन आयात बढा है। भारतीयों को विदेशी जमीन पर उगी दालें रसोई में गलानी पड़ रही हैं।

कृषि मंत्रालय के आंकड़ों की माने तो 8 सितंबर तक खरीफ दलहन के रकबे में पिछले साल के मुकाबले गिरावट आई है। इस बार 8 सितंबर तक महज 119.91 लाख हेक्टेयर में दलहन की बुवाई की गई। जबकि पिछले 8 सितंबर तक इसका आंकड़ा 131.17 लाख हेक्टेयर था। इसका मतलब यह हुआ कि इस साल 8 सितंबर तक 11.26 लाख हेक्टेयर में दलहन की बुवाई कम की गई। खास बात यह है कि उड़द, अरहर और मूंग सहित सभी खरीफ दलहन के रकबे में यह गिरावट आई है।

जानकारों का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस बार दलहन के रकबे में गिरावट आई है। साथ ही बारिश भी औसत से काफी कम हुई है। ऐसे में दलहनों के उत्पादन में गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है, जिसका सीधा असर कीमतों पर पड़ेगा। वहीं, व्यापारियों का कहना है कि अगर दहलन के उत्पादन में गिरावट आती है, तो कीमतें कम होने के बजाए और बढ़ जाएंगी।

टमाटर और हरी सब्जियों की कीमत में गिरावट आई, तो अब दलहन की कीमत में आग लग गई है। इससे आम जनता की थाली से दाल गायब हो गई है। खास बात यह है कि अरहर दाल की कीमत में सबसे अधिक बढ़ोतरी हुई है। पिछले एक साल के अंदर इसकी कीमत में 45 फीसदी की उछाल दर्ज की गई है।

उपभोक्ता विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को अरहर दाल 167 रुपये प्रति किलो की दर से बेची गई। हालांकि, एक साल पहले इसकी कीमत 115 रुपये थी। पिछले साल के मुकाबले इसके रेट में 52 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह चना दाल भी एक साल में 18 प्रतिशत महंगी हो गई है। अभी दिल्ली में एक किलो चना दाल की कीमत 85 रुपये है। वहीं, मूंग दाल भी एक साल में 18 प्रतिशत महंगी हुई है। अभी एक किलो मूंग दाल की कीमत 118 रुपये है। ऐसे में त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले अगर दालों की कीमतें और बढ़ती हैं तो आम जनता का हाल महंगाई से बेहाल हो जाएगा।

About

Check Also

Khalihannews.com

रोशनी की त्रिवेणी में भी स्नान करेंगे कुंभ में ‌श्रद्धालु ‌‌

प्रयागराज कुंभ क्षेत्र में 8 करोड़ की लागत से 485 डिजाइनर स्ट्रीट लाइट पोल लगाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *