tag manger - रूस-यूक्रेन युद्ध का असर भारतीय चाय पर भी, विदेशी बाजारो मे खपत घटी – KhalihanNews
Breaking News

रूस-यूक्रेन युद्ध का असर भारतीय चाय पर भी, विदेशी बाजारो मे खपत घटी

जलवायु परिवर्तन की मार के अलावा देसी और विदेशी बाजारों में दार्जीलिंग चाय की खपत भी घटी है । जानकारों का कहना है कि हालात तब से और भी खराब हुए हैं जब से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हुआ है । सन 2022 में इन दोनों देशों के बीच लड़ाई छिडऩे के बाद विदेशी बाजारों में दार्जीलिंग चाय की खपत घटी है ।

चाय की खेती भी जलवायु परिवर्तन की मार से अछूती नहीं है । जिंदगी के हर पड़ाव पर जलवायु परिवर्तन का असर दिख रहा है । चाय की खेती भी इससे प्रभावित है । खास तौर पर दार्जीलिंग चाय, जिसकी क्वालिटी पूरी दुनिया में सबसे अच्छी मानी जाती है । विदेशी बाजारों में इस चाय की मांग सबसे अधिक है । लेकिन जलवायु परिवर्तन ने इसका उत्पादन को कम कर दिया है ।

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 1993 और 2002 की तुलना में आज चाय का उत्पादन बड़े पैमाने पर घट गया है । जलवायु परिवर्तन से सालाना बारिश, तापमान और सूरज की रोशनी का पैटर्न प्रभावित हुआ है जिसका दुष्प्रभाव चाय की खेती पर देखा जा रहा है ।

यूरोप में अभी मंदी का दौर चल रहा है । ज़ानकार कहते हैं कि 2022 नवंबर तक 2.84 मिलियन किलो चाय का निर्यात हो सका जबकि 2021 में यह मात्रा 3.5 मिलियन किलो था । यूरोप के अलावा जापान भी दार्जीलिंग चाय का बहुत बड़ा खरीदार है । लेकिन डॉलर के मुकाबले जापानी करंसी येन की गिरती कीमतों के चलते जापानी खरीदारों को दार्जीलिंग से घाटा हो रहा है । इस वजह से जापान में इस चाय की खपत घटी है ।

टी बोर्ड ऑफ इंडिया ने एक आंकड़ा जारी किया है जिसके मुताबिक साल 2021 में दार्जीलिंग चाय का उत्पादन महज 70 लाख किलोग्राम रहा था । एक तरह चाय की पैदावार घटी है, तो दूसरी ओर रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से विदेशों में चाय की खरीदारी में कमी आई है । रूस पर अभी कई देशों ने प्रतिबंध लगाया हुआ है जिससे वहां के निर्यात में कमी देखी जा रही है । इस युद्ध की वजह से कई यूरोपीय देशों ने दार्जीलिंग चाय की खरीद या तो बंद कर दी है या पहले से कम कर दी है ।

About

Check Also

भारतीय बाजारों में चीन का हानिकारक लहसुन, सेहत को ख़तरा

कोरोना के बाद चीन का नया हमला भारतीय सब्जी मंडियों पर हो रहा है। ज़हरीला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *