tag manger - हिमाचल प्रदेश : प्रदेश भर के हज़ारों किसानों- बागवानों ने प्रदर्शन कर आक्रोश जताया – KhalihanNews
Breaking News

हिमाचल प्रदेश : प्रदेश भर के हज़ारों किसानों- बागवानों ने प्रदर्शन कर आक्रोश जताया

संयुक्त किसान मंच के बैनर तले शुक्रवार को राजधानी शिमला में प्रदेश भर से आए बागवानों ने आक्रोश रैली निकाली और सचिवालय का घेराव किया। हजारों की संख्या में शिमला पहुंचे किसान बागवानों ने नवबहार चौक से छोटा शिमला तक करीब तीन किलोमीटर पैदल मार्च किया।

किसान बागवानों को सचिवालय तक पहुंचने से रोकने के लिए पुलिस ने छोटा शिमला में संजौली बस स्टॉप के पास तीन स्तर पर बैरिकेडिंग कर रखी थी। प्रदर्शनकारी बेरिकेड पर चढ़ गए जिसके बाद पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। हालांकि संयुक्त किसान मंच के नेताओं के समझाने पर बागवान शांत हो गए। संयुक्त किसान मंच के संयोजक हरीश चौहान और संजय चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार किसान बागवानों को हल्के में लेने की गलती कर रही है।

अभी यह शुरूआत है, मांगें नहीं मानी गई तो विधानसभा चुनावों तक हक की लड़ाई लड़ी जाएगी। विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि सरकार, मंत्री और अफसर सत्ता के नशे में डूबे हुए हैं और इन्हें किसानों का दर्द नहीं दिख रहा। सरकार की नालायकी से आज महिलाएं खेत खलियान छोड़ कर सड़क पर उतरने को मजबूर हुई हैं। असंवेदनशील सरकार को सत्ता में रहने का हक नहीं है।

प्रदर्शन में किसान सभा के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह तंवर, कांग्रेस विधायक रोहित ठाकुर, मोहनलाल ब्रागटा, पूर्व महापौर हरीश चौहान, आम आदमी पार्टी किसान विंग के प्रदेशाध्यक्ष अनिंदर सिंह नॉटी सहित माकपा के नेता शामिल हुए।

About admin

Check Also

हिमाचल : कृषि विभाग में अब किसान-बागवानों को नहीं मिलेगी एंटी हेलनेट योजना का लाभ

बागवानों को एंटी हेल नेट योजना के तहत अभी तक अनुदान नहीं मिल पाया है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *