उत्तर प्रदेश में विधानसभा का अंतिम चरण अभी होना बाकी है इसके लिए 7 मार्च को मतदान होना बाकी है| दूसरी तरफ राजधानी लखनऊ में कथित बदलाव की के हालात नजर आने लगे हैं | एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी के दफ्तर पर भीड़ जुटने लगी है वही गठबंधन की एक बड़ी पार्टी राष्ट्रीय लोक दल के कार्यालय की रंगाई पुताई होने लगी है राष्ट्रीय लोक दल के कार्यालय में फर्नीचर की देखरेख और मरम्मत का काम जोरों से चल रहा है|
समाजवादी पार्टी के मुख्यालय पर नेताओं का जमावड़ा अभी से नजर आने लगा है, हालांकि कोई बड़ा नेता अभी पार्टी मुख्यालय पर नहीं पहुंचा है | संभवत अंतिम चरण का मतदान सोमवार को होने के बाद ज्यादा भीड़ जुटी है| कुछ ऐसा ही नजारा राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय पर नजर आने की उम्मीद जताई गई है|
दूसरी तरफ भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश राकेश टिकैत ने साफ-साफ कहा है की भाजपा की मंशा 70 सीटों पर बेईमानी करने की है| उन्होंने साफ कहा है की 9 और 10 मार्च को मतगणना के दिन किसान अपनी छुट्टी रखें | उन्होंने रालोद और सपा के कार्यकर्ताओं के बीच वोटों की गिनती में सावधानी बरतते हुए निगरानी करनी है|